विक्की कौशल पिछली बार फिल्म ‘बैड न्यूज’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। काफी समय से विक्की अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में बने हैं, जिसके निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इससे पहले खबर आ रही है ‘छावा’ के लिए अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है। रिपोर्ट के अनुसार, विक्की की ‘छावा’ में दर्शकों को अजय की आवाज सुनने को मिलने वाली है।
सूत्र ने कहा, “अजय देवगन भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं में से हैं, जो सिर्फ अपनी आवाज से दर्शकों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। जब दिनेश विजान और लक्ष्मण उतेकर ने अभिनेता से ‘छावा’ में अपनी आवाज देने का अनुरोध किया तो उन्होंने इसके लिए तुरंत हामी भर दी थी।”
‘छावा’ में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई की भूमिका में नजर आएंगी।रश्मिका और विक्की इन दिनों फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। अभिनेता अक्षय खन्ना भी फिल्म ‘छावा’ का अहम हिस्सा हैं। वह फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़े : बोले निर्देशक लक्ष्मण उतेकर, छावा में ऐसे शूट हुआ टॉर्चर वाला सीन