अक्षय कुमार की अगली फिल्म का निर्देशन करेंगे अजय देवगन

0
42
साभार : गूगल

एक अंग्रेजी अखबार की लीडरशिप समिट में एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने हिस्सा लिया। दोनों से पूछा गया कि कब कोई ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जिसमें अक्षय और अजय साथ दिखेंगे? या जिसमें आप में से कोई एक फिल्म निर्देशित कर रहा हो और दूसरा फिल्म में काम कर रहा हो? अक्षय ने सवाल सुनते ही अजय की तरफ इशारा किया।

इस पर अजय ने जवाब दिया कि ये कुछ ऐसा था जिसके बारे में हम बाद में ऐलान करने वाले थे, ये एक अच्छा मंच है। उन्होंने बताया, “हम पहले से ही एक फिल्म पर काम कर रहे हैं जहां मैं फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं और अक्षय उस फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं। अजय ने अक्षय के साथ अपनी इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बारे में वो बाद में बात करेंगे।

अक्षय से सवाल हुआ कि दर्शकों को फिल्म हेरा-फेरी 3 का इंतजार है। वो जानना चाहते हैं कि हेरा फेरी 3 कब आ रही है? अक्षय ने कहा कि वो वेलकम फिल्म पर काम कर रहे हैं। अक्षय ने बताया कि अगले साल तक अगर सब ठीक रहा तो वो हेरा फेरी 3 पर काम शुरू कर देंगे।

बॉलीवुड स्टार्स के राजनीति पर राय रखने के सवाल पर अजय व अक्षय ने साझा किए अपने विचार 

एक अंग्रेजी अख़बार की लीडरशिप समिट के दौरान अजय देवगन और अक्षय कुमार से सवाल हुआ कि क्या बॉलीवुड स्टार्स राजनीति के बारे में बात करने से बचते हैं? सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा कि उन्हें जो काम अच्छा लगता है, उसके बारे में वो खुलकर बात करते हैं।

अजय ने कहा कि अगर कोई अच्छा काम नहीं कर रहा है तो हम उसके बारे में बात नहीं करते हैं, मुझे लगता है हमारा देश उसके लिए तैयार नहीं है।

अक्षय और अजय से सवाल हुआ कि हॉलीवुड में स्टार्स खुलकर राजनीति के बारे में अपनी राय रखते हैं। वहां वो खुलकर बताते हैं कि वो किस पार्टी को सपोर्ट करते हैं, भारत में आपको लगता है कि क्या आप आम जनता की तरह राजनीति पर बात नहीं कर सकते? सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, “हॉलीवुड में बहुत अलग है।

अभी यूएस में चुनाव हुए थे, वो लोग बात कर रहे थे कि कमला हैरिस कितनी अच्छी हैं, कुछ लोग बात कर रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप कितने अच्छे हैं। कुछ लोग बात कर रहे थे कि दूसरा कैंडिडेट कितना बुरा है। मेरा मानना है कि अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो आप उसकी तारीफ करें और वही मैनें किया है।

आप इसे कूटनीतिक बुलाएं, मैं किसी की बुरी चीज के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। मैं बस उस व्यक्ति के साथ जाउंगा जिसने अच्छा काम किया है। मैनें उसका समर्थन किया है, मैंने उसके बारे में खुलकर बोला है। इसमें कुछ गलत नहीं है।

अक्षय की बात को आगे बढ़ाते हुए अजय ने कहा कि अगर हमें लगता है कि कोई अच्छा काम कर रहा है तो हम उसके बारे में बोलते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि हम कहीं ना कहीं इस बारे में बोलने से बचते हैं अगर कोई अच्छा काम नहीं कर रहा होता।

अजय ने कहा कि हम ऐसा करना पसंद करेंगे, मुझे लगता है देश अभी इस चीज के लिए तैयार नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया के चलते हर किसी की राय है। अमेरिका में लोग आपके प्वाइंट ऑफ व्यू को समझते हैं, चाहे वो आपको सपोर्ट करें या नहीं। हमारे देश में सोशल मीडिया का पागलपन नया है।

अजय ने आगे कहा कि आनेवाले टाइम में हम लोग खुलकर अपनी राय रख पाएंगे और यहां भी लोग उसे समझेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को लगता है कि हर किसी की राय हो सकती है, हमारी (सेलेब्स) राय नहीं होनी चाहिए। कहीं ना कहीं इस वजह से हमारे लिए मुश्किल होता है।

ये भी पढ़े : सिंघम अगेन के इन दो किरदारों पर अलग से बनेगी फिल्म, रोहित शेट्टी ने साझा की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here