लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के उदीयमान हॉकी प्रशिक्षु अजीत यादव और राहुल राजभर भारतीय सब-जूनियर हॉकी टीम में शामिल होकर नीदरलैण्ड का टूर मैच खेलने के बाद बुधवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचते ही कोच धमेन्द्र सोनकर ने दोनों खिलाडिय़ों से मिलकर खुशी जाहिर की।
कोच धमेन्द्र सोनकर प्रशिक्षुओं से मिले, जतायी खुशी
भारतीय सब-जूनियर हॉकी टीम अण्डर-15 का दौरा 13 से 16 अक्टूबर तक नीदरलैण्ड में था। इस टूर टूर्नामेंट में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के अजीत यादव और राहुल राजभर भी शामिल रहे।
इन दोनों खिलाड़ियों ने लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में हॉकी के गुर कोच धमेन्द्र सोनकर से सीख कर नीदरलैण्ड में भी उम्दा प्रदर्शन कर आगे की राह आसान कर ली।
कोच ने बताया कि दोनों खिलाड़ी भले ही मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक रखते हो मगर इनमें ऊंची उड़ान का हौसला है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के दोनों प्रशिक्षु अजीत यादव और राहुल राजभर भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा होंगे।
लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज ने झारखण्ड को 6-0 से हराया
लखनऊ। दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में खेली जा रही सब-जूनियर अण्डर-15 बालक नेहरु हाकी प्रतियोगिता में बुधवार को लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने झारखण्ड को एकतरफा मुकाबले में 6-0 गोल से हरा दिया।
ये भी पढ़ें : डा.सैयद रफत को हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन का जिम्मा
लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से धीरज पाल ने 4 पेनॉल्टी कार्नर मौकों को गोल में बदल कर टीम के खाते में चार गोल दर्ज किये। वहीं कालेज की ओर से अजय व कृष्णा ने एक-एक मैदानी गोल दागे। कॉलेज के कोच धमेन्द्र सोनकर ने बताया कि हमारे खिलाडिय़ों ने बेहद कम समय के प्रशिक्षण के बावजूद नेहरु हाकी में दबदबा बनाया है।