लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अजीत वर्मा (नाबाद 105 रन, 3 विकेट) के आतिशी शतक सहित उपयोगी गेंदबाजी से गोयल क्रिकेट अकादमी ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज के सेमीफाइनल में काल्विन अकादमी ग्रीन को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर काल्विन अकादमी ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। अविनाश यादव ने 77 गेंदों पर 5 चौके च एक छक्के से 58 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद अभिषेक डफौती व आदर्श कुशवाहा ने 21-21 रन जबकि विशाल कुमार यादव ने 16 रन का योगदान किया। गोयल क्रिकेट अकादमी से अंकित कुमार ने 29 व अजीत वर्मा ने 21 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। सूफियान को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयल क्रिकेट अकादमी को सलामी बल्लेबाज शिवम यादव (1) के 16 रन के कुल स्कोर पर आउट होने से झटका लगा। हालांकि उनके जोड़ीदार अजीत वर्मा ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 105 रन ठोंक डाले।
ये भी पढ़ें : कुशाग्र व अतुल के कमाल से एसएस अकादमी फाइनल में
अजीत ने 61 गेंदों की अपनी आतिशी शतकीय पारी में 15 चौके व 4 छक्के भी जड़े और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। दिलाई। उनका साथ देते हुए अजय कुमार ने 35 रन की पारी खेली। काल्विन अकादमी ग्रीन से वत्सल सिंह को दो विकेट मिले।