एके रायजादा विश्व शतरंज ओलंपियाड में होंगे आर्बिटर

0
323

लखनऊ। 44वां विश्व शतरंज ओलंपियाड में उत्तर प्रदेश के अनुभवी अन्तर्राष्ट्रीय आर्बिटर एके रायजादा आर्बिटर चुने गए है। पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके एके रायजादा विश्व यूथ चेस चैपियनशिप की विजेता टीम के कोच रह चुके है।

वो एशियन यूथ और एशियन जूनियर समेत विश्व की महत्वपूर्ण शतरंज प्रतियोगिताओं में एवं लगभग सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आर्बिटर का दायित्व निभा चुके है। यह पहला अवसर होगा जब यूपी से कोई पहली बार इस स्तर की प्रतियोगिता में आर्बिटर की भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़े : इजरायल के गेलफेंड व आनंद से काफी कुछ सीखेंगे भारतीय शतरंज प्लेयर

प्रतियोगिता के सुचारु रुप से संचालन के लिए ऑल इण्डिया चेस फेडरेशन द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाबलीपुरम में होगा जिसमें प्रतिभाग के लिए रायजादा 28 मई तक महाबलीपुरम पहुंचेगे।

ये भी पढ़े : गोपाल कृष्ण व अनन्या टाईब्रेक के चलते बने चैंपियन

बताते चले कि 44वां विश्व शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक महाबलीपुरम, चेन्नई में होगा। इसमें अभी तक 181 देशों की 300 टीमों ने भाग लेना सुनिश्चित किया है जबकि विश्व शतरंज ओलंपियाड में रिकार्ड भागेदारी 181 देश और 330 टीमों की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here