लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आकर्ष श्रीवास्तव (6 विकेट) की दमदार गेंदबाजी के बाद शुभम चौबे (नाबाद 99) की पारी से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 17वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की।
17वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग
ध्रुव क्रिकेट अकादमी से अंश ने शतक जड़ा लेकिन उनकी टीम जीत नहीं सकी। सीएसडी सहारा गोमतीनगर मैदान पर ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 228 रन का स्कोर बनाया। सलामी जोड़ी के 5 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौटने के बाद अंश यादव ने 101 गेंदों पर 13 चौके व 4 छक्कों से 114 रन की शतकीय पारी खेली।
आरईपीएल कूसेडर्स की सेमीफाइनल में इंट्री
अविरल कन्नौजिया (56 रन, 58 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। आरईपीएल क्रूसेडर्स से आकर्ष श्रीवास्तव ने 8 ओवर में 47 रन देकर छह विकेट हासिल किए। श्रीजन सिंह और क्षितिज मिश्रा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 38.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली।
ध्रुव अकादमी को छह विकेट से किया पराजित
सलामी बल्लेबाज शाश्वत पाण्डेय ने 14 रन बनाए हालंकि उनके जोड़ीदार शुभम चौबे क्रीज पर टिके रहे और जीत में 108 गेंदों पर 5 चौके व दो छक्के से नाबाद 99 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़े : धारदार बल्लेबाजी के चलते अखिल इंफ्रा सेमीफाइनल में
उनका साथ देते हुए राजकुमार यादव ने 39 गेंदों पर एक चौके व तीन छक्के से 45 रन, अभय द्विवेदी ने 31 रन और पीयूष यादव ने 24 रन बनाए। ध्रुव अकादमी से अंश यादव, मिलन यादव, अभिषेक कौशल और राजदीप सिंह को एक-एक विकेट मिले।
17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : संदीप क्रिकेट अकादमी अगले दौर में
लखनऊ। मैन ऑफद मैच संदीप मेहरोत्रा (55) के नाबाद अर्धशतक से संदीप क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के नॉक आउट मैच में मेहता क्लब को 6 विकेट से पराजित किया।
एनडीबीजी मैदान पर मेंहता क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 197 रन ही बना सका। मोहित तिवारी ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। अमित मेहता ने 29, हेमराज ने 27, मोहम्म्द आजम ने 31 और मोहम्म्द जीशान ने 18 रन का योगदान किया।
जवाब में संदीप अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 33.4 ओवर में चार विकेट पर 200 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज संदीप विश्वकर्मा (35) और विष्णुकांत (40) ने पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। इसके बाद संदीप मेहरोत्रा ने 41 गेंदों पर 8 चौके से नाबाद 55 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।