लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच शिवम चौधरी (69) की उपयोगी पारी की सहायता से अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मुकबले में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया। चौक स्टेडियम पर खेला गया ये मैच पिच की कंडीशन के चलते 28 ओवर का खेला गया।
जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया। वैभव पाण्डेय (39) और कृतु राज सिंह (19) ने पारी की शुरुआत की। कृतु राज सिंह को आठवे ओवर में शिवम ने आउट किया। उनके बाद उतरे विशाल रावत 9 रन बनाकर अंकुर की गेंद पर सुफियान को कैच थमा बैठे।
टीम से चौथे नंबर पर उतरे कप्तान अंश चौधरी ने 33 गेंदों पर 6 चौके से 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा बंटी बिंद ने नाबाद 20 और फहद अहमद ने 16 रन का योगदान किया। अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब से शुभांश कुमार ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। संदीप यादव, अंकुर चौहान, शिवम शर्मा व शिवम चौधरी को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रान बनाते हुए मैच में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके शीर्ष दो विकेट 7 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें : आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में सावन और रवि का कमाल
ये दोनों विकेट शाहिद अंसारी ने झटके। उन्होंने अजित वर्मा (00) को आदित्य के हाथों कैच कराया। वही मोहम्मद सैफ (01) शाहिद की गेंद पर अथर्व को कैच थमा बैठे। इन हालत में सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी ने 69 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली और टीन के स्कोर को आगे बढ़ाया।
शिवम ने शुभांश कुमार (13) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। शिवम चौधरी ने 49 गेंदों पर 9 चौके व दो छक्के से 69 रन की पारी खेली। इसके बाद अंकुर मलिक ने 15 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 26 रन की उपयोगी पारी खेली जिससे टीम जीत के करीब पहुंच गयी।
अंत में अभिनव दीक्षित ने नाबाद 11 और शिवम शर्मा ने नाबाद 8 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया।कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब से शाहिद अंसारी ने 6 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।
तन्मय कपूर ने 6 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किये। अंश चौधरी को एक विकेट मिले। लीग में अब 20 फरवरी को नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) और यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब के बीच चौक स्टेडियम पर खेला जायेगा।