लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विपिन चंद्रा (2 विकेट, 52 रन) के आलराउंडखेल से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब फाइनल में यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराकर जीत लिया।
डा. अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में यूपी टिम्बर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 152 रन ही बना सकी। टीम से अविरल कनौजिया ने सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली। प्रियांशु श्रीवास्तव ने 26 व करन सिंह ने 20 रन जोड़े।
अखिल इंफ्रा से अभिषेक यादव को 3 व विपिन चंद्रा को 2 विकेट मिले। जवाब में अखिल इंफ्रा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.1 ओवर में सात विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें : अखिल इंफ्रा फाइनल में, यूपी टिम्बर से होगी खिताबी भिड़ंत
विपिन चंद्रा ने 56 गेंदों पर 6 चौके व 1 छक्के से 52 रन बनाते हुए अर्धशतक ठोंका। उनका साथ देते हुए अंकित चौधरी ने नाबाद 28, शिवम सिंह ने 18 व अमित चोपड़ा ने 15 रन का योगदान किया।
विशेष पुरस्कारों में यूपी टिम्बर के करन सिंह प्लेयर ऑफ द मैच, यूपी टिम्बर के रिजुल पटेल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व एनईआर के शिवम दीक्षित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। इस अवसर पर मौजूद क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएम खान और सी डिवीजन लीग इंचार्ज अभिजीत सिन्हा ने विजेता अखिल इंफ्रा की हौसला-अफजाई की।