अक्षत अवस्थी और एन.नदीम वाद विवाद प्रतियोगिता में रहे अव्वल

0
223

लखनऊ। रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन और एसजे फ़ाउंडेशन की ओर से रविवार को गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के वाल्मीकि रंगशाला प्रेक्षागृह में इंटर कालेज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उसमें शहर के तीस विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की कक्षा 11 और 12 की 60 छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसका विषय ‘अग्निपथ योजना राष्ट्र के युवाओं के लिए एक अनुशासित और समर्पित शक्ति का निर्माण करेगी’ था।

सकारात्मक तार्किकता से युवाओं के विचारों का परिष्कार होता है : रो.रंजीत सिंह

निर्णायक मंडल में भारतीय सेना के मेजर जनरल (अ.प.) राजिंदर सिंह, बिट्स पिलानी के पूर्व कुलपति प्रो.लक्ष्मीकांत माहेश्वरी, लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.किरन लता डंगवाल और एमिटी यूनिवर्सिटी की डॉ.चारू रावत सम्मिलित रहीं।

उन्होंने बेस्ट टीम एसजे फाउण्डेश रनिंग ट्राफी सीएमएस राजेन्द्रनगर-वन के अक्षत अवस्थी और नदीम को दी। मुख्य अतिथि एसआर, शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष और एमएलसी पवन सिंह चौहान थे।

समारोह के विशिष्ट अतिथि कोलकाता से आए रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के मुख्य कार्यकारी रो.विश्वजीत घोष ने मिशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारतवर्ष में निरक्षरता उन्मूलन के प्रयासों की जानकारी दी।

एसजे फाउंडेशन के चेयरमैन और रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.रंजीत सिंह ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता की सकारात्मक तार्किकता से भारत के भविष्य वर्तमान युवा पीढ़ी की सोच का वृहद रूप से परिष्कार होता है। इस अवसर पर बेस्ट टीम एसजे फ़ाउंडेशन रनिंग ट्राफ़ी सीएमएस राजेन्द्र नगर-वन, के अक्षत अवस्थी और एन. नदीम को दी गई।

ये भी पढ़े : इंटर कालेज वाद-विवाद प्रतियोगिता रविवार को

दूसरे पायदान पर सेंट अंजनीस पब्लिक स्कूल की सोमा मुद्रा नुम्ब्रा और सक्षम पुरी रहे। तीसरे पायदान पर सीएमएस अलीगंज की अलीशा राज सिंह और ईशता तिवारी रहीं। विषय के पक्ष में श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार सीएमएस अलीगंज की अलीशा राज सिंह रही।

इसके साथ ही विषय के विपक्ष में श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार सीएमएस राजाजीपुरम के सौरभ जैन को दिया गया। इस क्रम में विषय के पक्ष में दूसरे स्थान पर सीएमएस राजन्द्र नगर दो के अक्षत अवस्थी रहे जबकि विपक्ष में दूसरे स्थान पर केन्द्रीय विघालय की माही वर्मा रही। विषय के पक्ष में तीसरे स्थान पर सीएमएस महानगर के नीलांश अग्रवाल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here