लखनऊ। वाराणसी में होने वाली 22वीं सीनियर पुरुष व महिला स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित लखनऊ नेटबॉल टीम की घोषणा बुधवार को की गई। इस चैंपियनशिप के लिए चयनित लखनऊ की पुरुष टीम का कप्तान अक्षय कुमार सिंह व महिला टीम का कप्तान अनामिका सिंह को बनाया गया है।
वाराणसी में होगी 22वीं सीनियर पुरुष व महिला स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप
चयनित टीम को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने किट वितरित करते हुए आगामी चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने विश्वास जताया कि लखनऊ की टीम स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
जिला नेटबॉल संघ, लखनऊ के सचिव मोहम्मद तौहीद ने बताया कि 22 वीं सीनियर पुरुष व महिला स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप वाराणसी में 6 से 8 जनवरी 2023 तक होगी।
ये भी पढ़ें : बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप : एचएस प्रणय, पीवी सिंधु करेंगे नेतृत्व
टीम का कप्तान पुरुषों में अक्षय कुमार सिंह व महिलाओं में अनामिका सिंह को नियुक्त किया गया है । इस चैंपियनशिप के लिए चयनित लखनऊ टीम गुरुवार को वाराणसी के लिए रवाना होगी।
आज टीम की घोषणा के अवसर पर जिला नेटबॉल संघ, लखनऊ की चयन समिति के चेयरमैन डा.सुमंत पाण्डेय के साथ टीम कोच रणविजय व विकास भी मौजूद थे।
लखनऊ की चयनित टीम इस प्रकार है :-
पुरुष : अक्षय कुमार सिंह (कप्तान), सचिन कश्यप, राहुल यादव, कुणाल राजपूत, निखिल कुमार सिंह राना, आकाश निगम, परम सिंह जीत बंकोती, दितियांग तिवारी, सचिन गुप्ता., विकास, रवि, कोच- रणविजय, मैनेजर- मोहित यादव।
महिला: अनामिका सिंह (कप्तान), सृष्टि पाण्डेय, अमृता वर्मा, आस्था द्विवेदी, रितु दीक्षित, मंशा भारद्वाज, शिवंशी तिवारी, प्रतिमा दीक्षित, गौरी द्विवेदी,, कोमल कुमारी, श्रद्धा पाण्डेय, कोच-विकास, मैनेजर – महेंद्र सिंह राना।