अक्षय व सनी पाजी की जोरदार वापसी, जानें उनकी आगामी फिल्मों का अपडेट

0
41
साभार : गूगल

बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स—अक्षय कुमार और सनी देओल—अगले साल बड़े धमाके के साथ लौटेंगे। जहां इस साल सनी पाजी की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई थी, वहीं खिलाड़ी कुमार ने चार फिल्मों से धमाल मचाया।

अब दोनों ही एक्टर्स पूरी तरह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर चुके हैं और उनके फैन्स को जल्द ही कुछ जबरदस्त सिनेमा देखने को मिलेगा। सनी देओल की फिल्मों की बात करें तो उनकी अगली रिलीज़ के तौर पर दो फिल्में कंफर्म हो चुकी हैं—‘बॉर्डर 2’ और ‘गबरू’।

अक्षय कुमार इस बार प्रियदर्शन के साथ दो फिल्में लेकर आ रहे हैं—‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’। हाल ही में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अहमद खान ने कुछ स्पेशल अपडेट्स शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार की कॉमिक फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का शूटिंग का लंबा शेड्यूल मुंबई और दुबई में पूरा हो चुका है।

हालांकि, क्लाइमैक्स का शूट अभी बाकी है, जो दिसंबर में पूरी हो जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट अब 2026 के मध्य के लिए फिक्स की गई है।

इस फिल्म को फिरोज ए. नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसमें अक्षय के साथ परेश रावल, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रदिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता और जैकलीन फर्नांडीज जैसी स्टार्स भी नजर आएंगे।

सनी देओल की फिल्म ‘बाप’ का इंतजार भी लंबे समय से किया जा रहा है। फिल्म में सनी पाजी के अलावा संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। अहमद खान ने बताया कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन पिछले 9 महीनों से जारी है और इसमें कई भारी भरकम एक्शन सीक्वेंस हैं।

निर्देशक विवेक सिंह चौहान ने फिल्म को रेट्रो वाइब्स और भरपूर एक्शन के साथ तैयार किया है। चारों लीड एक्टर्स को पहली बार एक ही स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। स्टूडियो पार्टनर जी स्टूडियोज जल्द ही रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : वेलकम टू द जंगल अंतिम शेड्यूल में, दर्शकों के लिए बड़े पर्दे का धमाका तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here