बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपने परिवार के साथ महाकाल के दर्शन किए। साथ ही फैन्स को एक बड़ा तोहफा देते हुए अपनी आगामी फिल्म ‘वेलकम 3’ की घोषणा की है।
फिल्म के नाम यानी ‘वेलकम टू द जंगल’ की तरह ही प्रोमो में जंगल दिखाया गया है। एक साथ मूवी की पूरी कास्ट जंगल में खड़ी नजर आ रही है। वहीं, सभी सैनिक का ग्रेटअप में नजर आ रहे हैं।
साथ ही सबने अपने हाथों में बंदूकें थाम रखी है। सभी एक साथ श्वान की तरह मुंह से आवाज निकालते हैं और फिर बाद में फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘वेलकम’ गीत गाते नजर आते हैं। इसी के बाद सबके बीच में एक प्यारी और मजेदार नोंकझोंक होती है। प्रोमो से साफ हो गया है कि ये मूवी आपको फिर से पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगी।
साथ ही इसका प्रोमो भी रिलीज किया गया है, जो काफी मजेदार है। प्रोमो में फिल्म की भारी भरकम स्टार कास्ट के साथ रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है।
वेलकम 3 के प्रोमो में आप देख सकते हैं की एक ही फ्रेम में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट दिखाई दी। इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, परेश रावल, दिलेर मेहंदी, मीका सिंह, राजपाल यादव, जॉनी लीवर समेत कई शानदार स्टार्स देखने को मिलेगा।
ये सभी आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रोमो के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है। अहमद खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म अगले साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
Khud ko aur aap sab ko ek birthday gift diya hai aaj. If you like it and say thanks, I’d say Welcome(3) 😬#WelcomeToTheJunglehttps://t.co/gzy8l325fZ
In cinemas, Christmas – 20th December, 2024. #Welcome3 pic.twitter.com/eqWePNPrtJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2023