
सैफ अली खान और अक्षय कुमार अभिनीत ‘हैवान’ के मेकर्स ने रविवार को फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया है।

Priyadarshan (@priyadarshan.official)
Shailaja Desai (@shailajad)
Satish Fenn (@satishfenn)
KVN Productions (@kvn.productions)
केवीएन प्रोडक्शन ने थेस्पियन फिल्म्स के साथ मिलकर ‘हैवान’ को प्रोड्यूस किया है, और वेंकट के नारायण और शैलजा देसाई फेन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Priyadarshan (@priyadarshan.official)
Shailaja Desai (@shailajad)
Satish Fenn (@satishfenn)
KVN Productions (@kvn.productions)
थेस्पियन फिल्म्स और निर्देशक प्रियदर्शन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर करते हुए लिखा, “हमारी फिल्म ‘हैवान’ का रैप हो गया! आज हमारा दिल प्यार, शुक्रिया और गर्व से भरा है! जल्द ही थिएटर्स में मिलते हैं!”

Priyadarshan (@priyadarshan.official)
Shailaja Desai (@shailajad)
Satish Fenn (@satishfenn)
KVN Productions (@kvn.productions)
अक्षय और सैफ, जिन्होंने पहले ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘यह दिल्लगी’ और ‘आरज़ू’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, 17 साल बाद स्क्रीन साझा करेंगे। उन्हें आखिरी बार विजय कृष्ण आचार्य की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘टशन’ में साथ देखा गया था, जो 2008 में आई थी। एक्ट्रेस सैयामी खेर भी फिल्म में अहम रोल में होंगी।
ये भी पढ़े : हैवान के आखिरी शेड्यूल में उतरे अक्षय कुमार, पर्दे पर लाएंगे तबाही का तूफान
ये भी पढ़े : प्रियदर्शन निर्देशित हैवान में दो पावरहाउस स्टार्स का धमाकेदार फेस-ऑफ
ये भी पढ़े : अक्षय–सैफ की ‘हैवान’ में मोहनलाल का कैमियो, सेट से सामने आई तस्वीर












