‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, जानें पूरी सच्चाई

0
42
साभार : गूगल

जब से हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म काफी चर्चा में है। कभी खबर आई थी कि अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिर कन्फर्म हुआ कि अक्षय फिल्म में होंगे।

कुछ दिनों पहले खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और उन पर लीगल एक्शन लिया गया है। अब हाल ही में फिर रिपोर्ट आई कि परेश फिल्म का हिस्सा होंगे। इस वजह से लोगों को लगने लगा कि कहीं ये सब पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं तो जानें खिलाड़ी कुमार ने इस पर क्या जवाब दिया है।

अक्षय ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘नहीं ये सब पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। सच में लीगल मामला हुआ था और जब लीगल मामला सुलझ गया तो सब सही हो गया। हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते, ये सब सच में हुआ है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है। जल्द ही हम एक अनाउंसमेंट करने वाले हैं। हां कुछ उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अब सब सही है। हम सब साथ हैं।’ अब अक्षय के इस स्टेटमेंट से फैंस को जवाब मिल गया होगा।

इससे पहले खबर आई थी कि अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश ने एक अनाउंसमेंट वीडियो शूट किया था और वो आईपीएल में लॉन्च होना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

हेरा फेरी 3 की बात करें तो इसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने हेरा फेरी का पहला पार्ट बनाया था। फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस को लेकर अभी अपडेट नहीं है। हेरा फेरी 3 के अलावा अक्षय, भूत बंगला, जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल और हैवान में भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़े : ‘Hera Pheri 3’ : राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी फिर से करेगी धमाल

ये भी पढ़े : हेरा फेरी 3 के निर्देशन की कमान संभालेंगे मशहूर फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here