अक्षय कुमार ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी जारी हुआ था, जिसमें फिल्म की कहानी की झलक देखने को मिली थी। अब फैंस को बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार है।
दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने किरदार से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारे भी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। हाल ही में ‘केसरी 2’ की रिलीज से पहले कथकली पोशाक में अपनी एक तस्वीर साझा की।
इस फिल्म में वह सी शंकरन नायर की भूमिका निभाएंगे, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद न्याय के लिए लड़े थे। बता दें कि कथकली में पूरा हरा चेहरा महान चरित्रों, ऋषियों, दार्शनिकों और राजाओं को दर्शाता है, जिसे पच्चा भी कहा जाता है।
अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘यह कोई पोशाक नहीं है। यह प्रतीक है- परंपरा का, प्रतिरोध का, सच्चाई का, मेरे राष्ट्र का। सी शंकरन नायर ने हथियार से लड़ाई नहीं लड़ी। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से कानून के साथ लड़ाई लड़ी और उनकी आत्मा में आग थी। इस 18 अप्रैल को हम आपके लिए अदालती सुनवाई लेकर आए हैं, जिसे उन्होंने कभी पाठ्यपुस्तकों में नहीं पढ़ाया।’
This is not a costume.
It’s a symbol — of tradition, of resistance, of truth, of my nation.C Sankaran Nair didn’t fight with a weapon.
He fought the British Empire with the law — and with fire in his soul.This 18th APRIL, we bring you the court trial they never taught in… pic.twitter.com/sOW2HNgsjk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2025
‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज हुआ था, जिसमें भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाइयों में से एक की कहानी की झलक दिखाई गई।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की स्थिति और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वकील सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई को पेश करेगी। फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी हैं। ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का भयावह मंजर