11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स का क्लैश हुआ था। इस रेस में गदर 2 काफी ज्यादा आगे निकल चुकी है। ओएमजी 2 बहुत पीछे रह गई है।
दोनों की फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है। एक ओर गदर 2 ने 10 दिनों के अंदर 377 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वही ओएमजी 2 बड़ी मुश्किल से 100 करोड़ के पास पहुंच पाई।
दोनों फिल्में एक साथ एक ही दिन रिलीज हुई थीं। सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की ओपनिंग ली थी। अक्षय की ओएमजी 2 ने 10 करोड़ की ओपनिंग ली थी। गदर 2 ने 10वें दिन 40.50 करोड़ की कमाई की।
ओएमजी 2 के 10वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो, धीमी चाल चलने के बाद फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिन बाद 13 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 114.61 करोड़ हो गया।
बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को रिलीज हुए भी 11 दिन हो चुके है और फिल्म ने 11 दिनों के अंदर 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली। फिल्म ने 11वें दिन 18.7 करोड़ का कलेक्शन किया।