एलडीए कोचिंग की जीत में अक्शदीप नाथ ने जड़ा तूफानी शतक

0
141
मैन ऑफ़ द मैच अक्शदीप नाथ

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अक्शदीप नाथ (141) के शतक और शिवम पाण्डेय (77) के अर्द्धशतक से एलडीए कोचिंग सेंटर ने 18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को डीवाईए को 109 रन के बड़े अंतर से मात दी.

एलडीए स्टेडियम पर एलडीए कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 264 रन का विशाल स्कोर बनाया. आर्यन राज मिश्रा (19) और अदितेंद्र सिंह (2) की सलामी जोड़ी कुल 35 रन ही बना सकी. इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे शिवम पाण्डेय ने 85 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 77 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग

वही रणजी क्रिकेटर अक्शदीप नाथ ने 87 गेंदों पर 20 चौके व दो छक्के से 141 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली. डीवाईए से अभिनव शर्मा ने 2 विकेट हासिल किये. निशेष सिंह, तनिष्क वर्मा, रोहित यादव व ध्रुव मिश्रा को एक-एक विकेट मिले. जवाब में डीवाईए 33.2 ओवर में 155 रन ही बना सका और जीत से 109 रन दूर रह गया.

टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और 23 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे. हालांकि विदित जोशी ने 77 गेंदों पर 2 चौके से 45 रन और ऋषि आर्यन ने 47 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से 48 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

एलडीए कोचिंग सेंटर से शिवम पाण्डेय ने तीन जबकि प्रियांशु आनंद ने दो विकेट हासिल किये. संजीव यादव, अक्शदीप नाथ, कार्तिकेय जयसवाल व तेजस्व राज को एक-एक विकेट मिले.

फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट : ग्लोबल स्टार्स विजयी

मैन ऑफ़ द मैच सत्यम साहू

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच सत्यम साहू (4 विकेट) और अभिषेक पाण्डेय (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब ने पांचवी फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ वाइट क्रिकेट क्लब को 5 रन से मात दी. ग्लोबल स्टार्स क्लब को विलम्ब से आने के चलते ओवर घटा दिए गए.

ये भी पढ़ें : डिवाइन क्लब की जीत में चमके ऋषभ, शुभम और आलोक

एनडीबीजी ग्राउंड पर ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाये. नित्यानंद वर्मा ने 21, दानिश ने 20 और अभिषेक मिश्रा व सनम जौहर ने 18-18 रन का योगदान किया. लखनऊ वाइट क्लब से अभिषेक सिंह को 4 विकेट मिले.

जवब में लखनऊ वाइट क्रिकेट क्लब 31.5 ओवर में 164 रन ही बना सका. टीम से धर्मेंद्र (52) व विशाल कश्यप (31) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. ग्लोबल स्टार्स क्रिकेट क्लब से सत्यम साहू ने 4 विकेट हासिल किये. अभिषेक पाण्डेय को 3 जबकि दानिश को 2 विकेट मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here