शराब की लत ने उजाड़ा घर: शुभांगी अत्रे ने बयां किया अपना दर्द

0
44
Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

एंड टीवी के भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभाकर सबका दिल जीतने वालीं शुभांगी अत्रे के एक्स पति पीयूष पूरे का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है। एक्स पति के निधन के बाद शुभांगी को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था।

शुभांगी पर यह भी आरोप लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस ने फेम के बाद अपने अलग होने का ऐलान किया है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने तलाक के पीछे की वजह बताई है। एक्ट्रेस ने कहा कि फरवरी में तलाक होने के बाद भी वह पीयूष के साथ टच में थीं जब वह अस्पताल में थे।

ट्रोल करने वालों को शुभांगी अत्रे का करारा जवाब: बताई तलाक की असली वजह

ट्रोल्स को लेकर शुभांगी ने कहा कि लोगों के लिए आसान होता है जज करना बिना पूरी कहानी जाने। शुभांगी ने यह भी बताया कि उनके तलाक की वजह है पीयूष की शराब को लेकर लत।

उन्होंने कहा, ‘मैंने सब कुछ किया अपनी शादी को बचाने के लिए, लेकिन ये सब मेरे कंट्रोल में नहीं था। उन्हें रिहैब भी भेजा गया था लेकिन उससे भी काम नहीं चला। हम दोनों के परिवार ने काफी कुछ किया उनकी लत को छुड़ाने के लिए, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।’

शुभांगी ने बताया कि उनकी बेटी की परवरिश ही उनकी अहम प्रायोरिटी थी और इसी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘चीजें साल 2018-2019 के आस-पास से खराब हुई और फिर 2025 में तलाक हुआ।

तलाक के बाद भी मैं पियुष के साथ टच में थी और उनकी मदद करने की कोशिश की। मेरा उनके परिवार के साथ भी अच्छा रिश्ता है। लेकिन मुझे लगता है कि मुझसे ज्यादा मेरी बेटी ने भगता है।’ यह शराब की लत न केवल इंसान को खत्म करती है, बल्कि यह उसके आस-पास के सभी लोगों को प्रभावित करती है, खासकर बच्चों को जो अक्सर चुपचाप पीड़ित होते हैं।

‘मुझे लगता है कि मेरी बेटी ने मुझसे ज्यादा दुख झेले हैं। मैं युवाओं को बताना चाहती हूं, नशा एक दर्दनाक, कभी न खत्म होने वाला चक्र है जिसे बहुत कम लोग तब तक समझ पाते हैं जब तक कि वे इससे गुज़रे न हों।’

ये भी पढ़े : YRF की ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी के साथ जानकी बोड़ीवाला का दमदार रोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here