आलिया भट्ट ने दिखाई हिम्मत, बताया इस मेंटल डिसऑर्डर से जूझ रहीं

0
64
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर है। इस समस्या का पता अक्सर बचपन या फिर जवानी में लगता है।

कुछ लोगों को ये समस्या बड़े होने पर भी महसूस होती है, फिर भी वह व्यक्ति सफल करियर के साथ स्वस्थ जीवन जीते हैं। आलिया भट्ट उनमें से एक हैं।

इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि वह केवल दो समय पर पूरी तरह से मौजूद होती हैं एक जब वह सेट पर होती हैं और दूसरा जब वह अपनी बेटी राहा के साथ होती हैं।

क्या है एडीएचडी

एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर, बच्चों को प्रभावित करने वाले सबसे कॉमन मेंटल डिसॉर्डर में से एक है। इस समस्या के कारण ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है।

स्थिर न होने की वजह से ये व्यक्ति के जीवन में कई पहलुओं पर असर करता है। उम्र के साथ इस समस्या के लक्षण कम हो जाते हैं। कुछ लोग अपने ADHD लक्षणों से पूरी तरह से नहीं उबर पाते हैं।

ये भी पढ़े : आलिया की अपनी सास नीतू कपूर से है काफी अच्छी बॉन्डिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here