आलिया ने ‘सैयारा’ को बताया ‘जादुई’, अनीत और अहान की जमकर की तारीफ

0
163
साभार : गूगल

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ऑडियंस के साथ सेलेब्रिटी को भी पसंद आ रही है। हाल में आलिया भट्ट ने फिल्म देखी और एक्टर्स, डायरेक्टर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म एक्टर्स, डायरेक्टर की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ आलिया ने खूबसूरत कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि अब दो मैजिकल स्टार्स पैदा हो गए हैं।

फिल्म सैयारा देखने के बाद आलिया भट्ट ने पोस्ट साझा करके कैप्शन में लिखा, “अब ये कहना सुरक्षित है कि दो खूबसूरत, मैजिकल स्टार्स पैदा हो गए हैं। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अनीत पड्डा और अहान पांडे मुझे याद नहीं आखिरी बार कब किसी दो एक्टर्स को इतनी हैरानी और खुशी से देखा था। इन आंखों में सितारे थे और तुम्हारी आंखों में भी।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

तुम दोनों इतनी ईमानदारी, इतनी अलग पहचान के साथ चमकते हो मैं तुम्हें बार-बार देख सकती हूं और चलो सच कहूं तो शायद देखती भी रहूंगी। मैं तुम दोनों से ये बात पहले भी कह चुकी हूं लेकिन लगता है एक बार कहना काफी नहीं था। तो लीजिए, मैं फिर से कह रही हूं दिल खोलकर तारीफ कर रही हूं।’

आगे आलिया ने डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए लिखा, इस बेहतरीन जहाज के कप्तान मोहित सूरी को क्या फिल्म बनाई है! क्या फीलिंग्स, क्या म्यूजिक है।

Joginder Tuteja (@tutejajoginder)

आपने वो सब महसूस करवाया जो सिर्फ अच्छी फिल्में ही करवा सकती हैं। सैयारा दिल से भरी हुई है, आत्मा से जुड़ी हुई है और कुछ ऐसा है इसमें जो आपके साथ रह जाता है सबसे अच्छे अंदाज में। पूरी टीम को, यशराज फिल्म्स को इस खूबसूरत रचना के लिए ढेर सारी बधाई। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक लम्हा है।

18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने पहले दिन 22 करोड़ कमा करके सबको हैरान कर दिया था। शनिवार को फिल्म ने 26.25 करोड़ कमाए। सिर्फ दो दिनों में एक नए हीरो की फिल्म ने करीब 48.25 करोड़ पार कर लिए हैं।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
Ahaan Panday (@ahaanpandayy)
Aneet Padda (@aneetpadda_)

आलिया की प्रशंसा से अभिनेत्री अनीत पड्डा अभिभूत महसूस कर रही हैं क्योंकि वह अभिनेत्री को अपना ‘हीरो’ मानती हैं।अपनी इंस्टा स्टोरी पर अभिनेत्री की पोस्ट साझा करके पड्डा ने लिखा, “काश मैं प्रेरणा, प्यार, विस्मय, संभावना, आश्चर्य और कल्पना के हर पल को इकट्ठा कर पाती जो मैंने आपकी वजह से अनुभव किया है

Chunky Panday (@chunkypanday)

इसे एक बॉक्स में रखें और आपको दें। आलिया भट्ट, मेरी हीरो। हमेशा-हमेशा के लिए।”  अहान ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘थैंक्यू सुपरहीरो.’ मोहित सूरी ने आलिया पर अपना प्यार उड़ेला है.

अहान अपनी पहली फिल्म सैयारा से सुपरस्टार बन गए हैं। भतीजे की सक्सेस पर खुशी जाहिर करते हुए चंकी ने एक पोस्ट शेयर किया है।

ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सैयारा से रिलेटेड एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अनन्या, चंकी और अहान पांडे की तस्वीर साझा करके कैप्शन लिखा ‘कपूर और खानों की दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गए है। ये बात सच है मैं मजाक नहीं कर रहा।

ये भी पढ़े : सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर दमदार डेब्यू: पहले दिन की कमाई ने रचा इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here