आलिया ने राष्ट्र को दी प्राथमिकता, कान फिल्म फेस्टिवल का प्लान किया पोस्टपोन

0
28
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट के फैंस काफी एक्साइटेड थे क्योंकि इस साल एक्ट्रेस का कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू होने वाला था, अब ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर उनके फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं। दरअसल, बोला जा रहा है कि आलिया ने भारत-पाक तनाव के बीच इस इवेंट में जाने का प्लान कैंसल कर दिया है।

एक्ट्रेस वैसे कान के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली थीं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने लास्ट मिनट में प्लान कैंसल कर दिया। यह फैसला आलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया। आलिया ने अपना कान्स डेब्यू पोस्टपोन कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने फिलहाल देश में रहने का ही फैसला किया। वैसे आलिया को कान 2025 की ओपनिंग सेरेमनी अटेंड करना था और वीकेंड पर उन्हें ट्रैवल करना था। लेकिन आलिया का मानना है कि फिलहाल उन्हें अपने देश के लिए खड़े होना है।

वैसे एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक आलिया बाद में इवेंट को अटेंड कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि उनकी टीम डेवलेपमेंट पर ध्यान से नजर रख रही है और अगर सिचुएशन में इम्प्रूवमेंट होता है तो आलिया अपना प्लान रीशेड्यूल कर सकती हैं।

आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म जिगरा में दिखाई दी थी, जो फ्लॉप थी। अब वह अल्फा और लव एंड वार फिल्म में नजर आने वाली हैं। अल्फा में आलिया के साथ शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी। वहीं लव एंड वार में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे।

ये भी पढ़े : आलिया भट्ट का सलाम : ‘हमारे रक्षकों के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here