आलिया के गुच्ची साड़ी इंस्पायर्ड लुक में पारंपरिक और वेस्टर्स स्टाइल का परफेक्ट मिक्स

0
36
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

ब्यूटीफुल बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा कर रही हैं। इवेंट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और अब आलिया गुच्ची की डिजाइन की पहली साड़ी में रेड कार्पेट पर इतिहास रचती दिखीं।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

यह पूरी तरह साड़ी तो नहीं है, इसलिए इसे गुच्ची का पहला साड़ी इंस्पायर्ड आउटफिट भी बताया जा रहा है, जिसे आलिया ने बड़ी खूबसूरती से कैरी किया।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इस आउटफिट को क्रिस्टल्स से सजाया गया और साथ में गुच्ची का लोगो भी कई जगह प्लेस किया गया है। एक्ट्रेस का यह लुक पारंपरिक और वेस्टर्स स्टाइल का परफेक्ट मिक्स रहा।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

खुले बालों के साथ आलिया भट्ट ने इस आउटफिट को कैरी किया और इसे कॉम्पलिमेंट करने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की। हल्के इयर रिंग्स और नेकलेस के साथ आलिया भट्ट की जूलरी से ज्यादा उनका आउटफिट ही हाइलाइट हुआ।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

एक फॉलोअर ने लिखा- वैसे मैं बता दूं कि गुच्ची द्वारा डिजाइन की गई यह पहली साड़ी है। यह वाकई एक बहुत अहम और बड़ा पल है।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

एक शख्स ने लिखा- मुझे यह लुक और इसमें वो कमाल की लग रही है। बहुत ही कमाल। वहीं दूसरे ने लिखा- वाह आलिया, हमें यही तो चाहिए था।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- गजब, आलिया ही छाई हुई है, लेफ्ट, राइट सेंटर हर जगह पर। एक यूजर ने लिखा- इस बार मां का जलवा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी जिसके बाद अब दर्शकों को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट की अगली फिल्म ‘अल्फा’ होगी जो इसी साल रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा ‘लव एंड वॉर’ में भी वह फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।

ये भी पढ़े : आइवरी शियापरेली- नीले अरमानी गाउन में आलिया ने कान्स में बिखेरी चमक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here