बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं। आलिया ने रणबीर को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की है। सेल्फी में रणबीर का चेहरा आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है, जबकि इस तस्वीर में आलिया अपने पति के बगल में आराम करती नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, “होम, ऑलवेज, हैप्पी 3। तस्वीर पर आलिया की सास नीतू कपूर ने कमेंट में रेड हार्ट इमोजी बनाए। रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने कमेंट में “द बेस्ट पीप्स” लिखते हुए दो रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए। इस जोड़े को बधाई देते हुए रिया कपूर ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी”।
रणबीर आलिया के बचपन के क्रश थे। उन्होंने बताया था कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म “ब्लैक” के लिए ऑडिशन दे रही थीं, जहां रणबीर असिस्टेंट निर्देशक के रूप में काम कर रहे थे। एक्ट्रेस ने बताया कि वह तुरंत उनसे प्यार कर बैठीं। उन्होंने “कॉफी विद करण” के एक एपिसोड में रणबीर से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी।
उनकी डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब आलिया और रणबीर ने 2017 में अयान मुखर्जी की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में साथ काम शुरू किया। 2018 में उन्होंने सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में पहली बार एक साथ आकर अपनी रिलेशनशिप को आधिकारिक बना दिया।
मुंबई स्थित घर में रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली। आलिया ने 6 नवंबर 2022 को राहा को जन्म दिया। बता दें कि आलिया और रणबीर संजय लीला भंसाली निर्देशित “लव एंड वॉर” में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : ‘लव एंड वॉर’ के शूट के बीच सुकून भरे पल बिताती नजर आई आलिया भट्ट