आइवरी शियापरेली- नीले अरमानी गाउन में आलिया ने कान्स में बिखेरी चमक

0
32
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में मोस्ट अवेटेड रेड कार्पेट डेब्यू हो चुका है और एक्ट्रेस ने फैंस को अपने लुक से हैरान कर दिया है। आलिया रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती बिखेरने में सफल रहीं।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

एक्ट्रेस का पहले लुक विंटेज था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आलिया ने आइवरी-न्यूड Schiaparelli ड्रेस में वॉक किया, जिसे आज तक के उनके सबसे बेहतरीन रेड कार्पेट लुक में से एक माना जा रहा है। शाम के लिए, हार्ट ऑफ स्टोन स्टार ने सबसे फिट आउटफिट चुना।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

पिछले साल मेट गाला में आलिया भट्ट की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनके कान के पीछे काला टीका लगा था, अब कान्स में भी आलिया ने खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए कान के पीछे काला टीका लगाया।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया का दूसरा लुक भी काफी ज्यादा स्टनिंग था। एक्ट्रेस अपने दूसरे लुक में नीले रंग की जेम स्टडेड अरमानी प्रिवी गाउन पहना था।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

रिया कपूर द्वारा स्टाइल की गई इस अभिनेत्री ने अपने लुक को पॉलिश्ड और स्लीक बनाए रखा, उन्होंने एक फिगर-हगिंग, ट्यूब-स्टाइल गाउन पहना था, जिसमें चमकीले स्टोन लगे थे, जो दूर से रेड कार्पेट की बढ़ाते हुए चमक रहे थे। गाउन का ऊपरी हिस्सा नीले जेम्स से सजा हुआ दिख रहा था। इसके साथ आलिया ने मैचिंग हेडपीस पहना था, साथ ही मैचिंग इयररिंग्स और हीरे की अंगूठी पहनी थी।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

बॉलीवुड की इस अदाकारा ने लोरियल पेरिस के लिए पोज दिया। आलिया की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और उन्होंने खुद भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इन्हें शेयर किया है। आलिया ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें वो रेड कार्पेट वॉक से पहले बालकनी से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

तस्वीरों में आलिया ने सॉफ्ट एम्ब्रॉयडरी और क्लासिक सिल्हूट वाला सॉफ्ट पेस्टल फ्लोरल गाउन पहना हुआ है। फिटेड, स्ट्रक्चर्ड शोल्डर और रफल डिटेलिंग के साथ आलिया का ये आउटफिट इस बार कान्स के बेस्ट आउटफिट में से एक माना जा रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है, “हैलो कान्स!”

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट 2024 में लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। कई सालों से ऐश्वर्या राय भारत से इस ब्रांड का प्रतिनिधित्व कर रही थीं, लेकिन आलिया के डेब्यू ने इसमें नई एनर्जी भर दी है।

Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
VOGUE India (@vogueindia)
VOGUE India (@vogueindia)
Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

ये भी पढ़े : ऐश्वर्या का ‘देसी’ जलवा : कान्स में बिखेरा भारतीय संस्कृति का रंग

ये भी पढ़े : जाह्नवी कपूर कान्स में छाईं : बैकलेस गाउन में दिखा दिलकश अंदाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here