लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में रविवार को उत्तर प्रदेश हाकी संघ की बैठक संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश सिंह के निधन के चलते रिक्त पद पर अभिजीत सरकार को चुना गया।
अभिजीत सरकार बने यूपी हॉकी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
इस मौके पर उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव डॉ आनन्देश्वर पाण्डेय, यूपी हाकी संघ के महासचिव डॉ आरपी सिंह, यूपी हाकी के संयुक्त सचिव अविनाश श्रीवास्तव, सुधर्मा सिंह और कोषाध्यक्ष निशा मिश्रा भी मौजूद रहे।
बैठक में उत्तर प्रदेश में हाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की चर्चा के साथ खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदेश की सब-जूनियर बालिका हाकी टीम ने हाल ही में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव हासिल किया था। टीम को यूपी हॉकी के महासचिव डॉ आरपी सिंह ने 21000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाकी खिलाड़ी लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी की सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर हाकी टीम ने सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कईं पदक अर्जित किये।
साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के कई खिलाड़ी सीनियर भारतीय हाकी टीम एवं जूनियर भारतीय हाकी टीम में में अपनी जगह बना चुके हैं जो कि उत्तर प्रदेश हाकी संघ के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर महासचिव डॉ आरपी सिंह ने प्रदेश की सभी जिला हाकी इकाईयों को अपने-अपने जिलें में सभी वर्ग की जिला हाकी लीग कराने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे अच्छी हाकी लींग का आयोजन कराने वाले जिले को सर्वश्रेष्ठ जिले के खिताब से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जरूरतमंद हाकी खिलाड़ियों को हाकी संघ की ओर से हाकी भी प्रदान की जायेगी जिससे कि उनके खेल में कोई रुकावट न हो।
ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी