शारीरिक संरचना एवं उसकी कार्यप्रणाली के आधार पर सभी इंसान एक : डॉ मंसूर

0
418

लखनऊ। सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा गत 1 से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा-2022 मनाया गया। पखवाड़े में मुख्य वैज्ञानिक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. शरद शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित गतिविधियों का विवरण दिया। इसके संबंध में 2 मई 2022 को संस्थान के प्रशासनिक ब्लॉक में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था।

सीएसआईआर-सीडीआरआई में पंद्रह दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित

आज स्वच्छता पखवाड़ा के समापन सत्र के दौरान प्रौद्योगिकी दिवस व्याख्यान हेतु कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मंसूर हसन खान ने चिकित्सा प्रौद्योगिकी और मानवता पर व्याख्यान में कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में वर्तमान प्रगति के बारे में बताते हुए हृदय प्रत्यारोपण के बारे में बताया।

उन्हेंने आगे कहा कि मानव शारीरिक संरचना एवं उसकी कार्यप्रणाली के आधार पर सभी इंसान एक हैं, हम उन्हें जाति, धर्म और पंथ के आधार पर विभेदित नहीं कर सकते।

ये भी पढ़े : ताकि औषधि अनुसंधान एवं खोज के विषय में जागरुक हो युवा छात्र

बाद के सत्र में स्वच्छता पखवाड़ा-2022 के लिए विशेष योगदान देने वाले वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं शोध छात्रों का तथा नुक्कड़ नाटक और कविता-पाठ के प्रतिभागियों का अभिनंदन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार करने के लिए एक सामूहिक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमे अनेक वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं शोध छात्रों द्वारा ने हाथों में जागरूकता हेतु स्लोगन एवं नारे लिखी हुई तख्तियाँ लेकर संस्थान से एक रैली निकाली।

इससे पहले पखवाड़े के आयोजन का शुभारंभ निदेशक डॉ. डी. श्रीनिवास रेड्डी द्वारा डिजिटल मोड के माध्यम से संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को “स्वच्छता प्रतिज्ञा” दिलवाने से हुआ था जिसमें उन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के विभिन्न पोस्टर भी जारी किए।

इस पन्द्रह दिवसीय कार्यक्रम के दौरान इन गतिविधियों का हुआ आयोजन
  • सुरक्षा अनुरूप कचरा पेटी (वेस्ट बिन) का वितरण
  •  पुरानी फाइलों और अभिलेखों का निस्तारण (बीड आउट); अप्रचलित वस्तुओं का निपटान
  •  जागरूकता हेतु स्वच्छता कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार/बैनर प्रदर्शन
  •  स्वच्छ परिसर हेतु सभी वैज्ञानिकों कर्मचारियों एवं शोध छात्रों द्वारा श्रम दान एवं सफाई अभियान
  • कोविड के मद्देनजर इमारतों का सेनिटाइजेशन
  • हर्बल हेरिटेज ट्रीज़ (औषधीय विरासत के वृक्षों) का वृक्षारोपण
  • नुक्कड़ नाटक और समूह चर्चा
  • भवनों के वाटर कूलर/प्यूरिफायर और अन्य उपकरणों की सफाई
  • कचरे से कलाकृतियाँ तैयार करने पर कार्यशाला
  • स्टाफ और छात्रों के बच्चों के लिए ड्राइंग / पेंटिंग प्रतियोगिता
  • नारा लेखन प्रतियोगिता (सीएसआईआर-सीडीआरआई के शोधार्थियों के लिए)
  • स्कूली छात्रों के लिए निबंध और असाधारण भाषण प्रतियोगिता
  • स्वच्छता किट/सैनिटाइजर का वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here