लखनऊ। इश्तियाक रजा की चुस्त फील्डिंग (दो महत्वपूर्ण कैच आउट) एवं मैन ऑफ द मैच अभिनव शुक्ला (16 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से लखनऊ ने ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग (एआईएमपीएल) 2024 के दूसरे दिन रोमांचक जीत हासिल की। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर लखनऊ ने कानपुर को अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में 4 रन से हराया।
चंडीगढ़ ने प्रयागराज को 7 रन से दी शिकस्त
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन बनाए। राजीव श्रीवास्तव ने 22, ऋषि सिंह सेंगर ने 21 एवं मयूर शुक्ला व अभिनव शुक्ला ने 16-16 रन का योगदान किया। कानपुर से वैभव को दो विकेट की सफलता मिली।
जवाब में कानपुर निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 101 रन ही बना सका। आलोक अवस्थी (21) व मो.ओवैश (37) ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। इन दो बल्लेबाजों को इश्तियाक रजा ने कैच लपककर आउट किया। टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सके।
लखनऊ से अभिनव शुक्ला व रोहित कुमार सिंह को दो-दो विकेट की सफलता मिली। इससे पूर्व दिन के पहले मैच में चंडीगढ़ ने राज ठाकुर (41) व गम्मू (42) की उम्दा पारी से प्रयागराज को 7 रन से शिकस्त दी। प्रयागराज से मैन ऑफ द मैच जावेद मुस्तफा ने आलराउंड खेल दिखाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन बनाए। राज ठाकुर ने सौरभ दुग्गल (7) के साथ पहले विकेट के लिए 23 व गम्मू के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। प्रयागराज से जावेद मुस्तफा को तीन विकेट की सफलता मिली।
ये भी पढ़ें : ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2024 : लखनऊ ने प्रयागराज को 13 रन से दी मात
ये भी पढ़ें : एआईएमपीएल-2024 की ट्रॉफी का अनावरण
जवाब में प्रयागराज निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 113 रन ही बना सका। टीम से रितेश कुमार ने 23, जावेद मुस्तफा ने 32 व अमित श्रीवास्तव ने 23 रन बनाए। चंडीगढ़ से सौरभ दुग्गल को दो विकेट की सफलता मिली।
लीग की तालिका में लखनऊ दो मैचों में दो जीत के चलते चार अंक के साथ शीर्ष पर है। वहीं चंडीगढ़ दो मैचों में एक जीत के चलते तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। कानपुर दो मैचों में एक हार के चलते एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
लीग में सात जनवरी को प्रयागराज बनाम कानपुर का मैच माइक्रोलिट जिमखाना ग्राउंड पर सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। दूसरी ओर स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर लखनऊ बनाम चंडीगढ़ के मध्य दोपहर 12 बजे से मैच होगा।
इससे पूर्व स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर ग्रीन गैस लिमिटेड व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मध्य फेस्टिवल मैच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
ग्रीन गैस लिमिटेड : शेखर शर्मा (कप्तान), आशीष् रंजन (उपकप्तान), विपुल प्रकाश सिंह, शिवांशु श्रीवास्तव, अरुण कुमार, अनुभव मिश्रा, सुरेश चंद्र भट्ट, सत्येंद्र कुमार राठौर, अखंड प्रताप सिंह, आकाश चौधरी, उपेंद्र जोशी, शशांक शेखर, अनिरूद्ध दास, प्रतीक कुमार, प्रसून त्रिपाठी।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन: राजेश सिंह, विवेक गोयल, दीपक सागर, आदित्य जैन, पवन यादव, सोनू मौर्या, विभांशु गोस्वामी, खुशमीत सिंह सब्बरवाल, उमा शंकर सोनटेके, भीम सिंह यादव, सत्यम यादव, एडी जमजुटे, अनुराग गोस्वामी, श्रेयश मणि, राम भवन सिंह।