लखनऊ। आगामी 24 से 28 सितंबर तक होने वाली अखिल भारतीय मोटर बाईक अभियान-2022 की तैयारियों की समीक्षा शनिवार को अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में की गई।
24 से 28 सितंबर तक आयोजन
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव ने ताकीद की कि अखिल भारतीय मोटर बाईक अभियान-2022 की तैयारियों में किसी प्रकार की शिथिलता न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 से 28 सितंबर तक तक आयोजित अखिल भारतीय मोटर बाईक अभियान-2022 आगरा, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर एवं वाराणसी से होकर गुजरेगी जिसकी समस्त तैयारियाँ समय से पूरी कर ली जाए।
आगरा, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर एवं वाराणसी से होकर गुजरेगा अभियान
इस बैठक के दौरान आगरा, लखनऊ, वाराणसी, सुल्तानपुर एवं जौनपुर के जिलाधिकारी, खेल निदेशक डा.आर पी सिंह, संस्कृति, पर्यटन, नेहरु युवा केन्द्र विभाग के अधिकारी एवं खेल विभाग के आगरा, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर एवं वाराणसी के अधिकारीगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : अटकलों पर विराम, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की कार्यकारिणी पर लगी मुहर