पंडित राम कृपाल तिवारी स्मारक ओपन शतरंज में सभी वरीय खिलाड़ी जीते

0
198

लखनऊ। नौंवी पंडित राम कृपाल तिवारी स्मारक ओपन शतरंज प्रतियोगिता आज स्थानीय कस्मन्डा अपार्टमेंट, हजरत गंज स्थित अविजय चेस अकादमी में प्रारंभ हो गयी।

स्विस प्रणाली तथा फिडे नियमों के तहत तीन दिनों तक कुल छ: चक्रों में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में पवन बाथम, आरिफ अली, रवि शंकर, अर्जुन सिंह सहित सभी वरीय खिलाड़ियों ने जीत दर्ज़ की।

कुल रुपये 21 हजार की इनामी राशि वाली तथा पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 42 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन ए के रायज़ादा (सचिव उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें : शान गर्ग ने सर्वाधिक अंक के साथ जीती सीसीबीडब्ल्यू जूनियर शतरंज चैंपियनशिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here