10 मीटर महिला वर्ग एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतने वाली अल्लारसी एस

0
43

गौतमबुद्ध नगर/ नई दिल्ली । “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स , उत्तर प्रदेश 2022 ” के 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली चेन्नई की रहने वाली अल्लारसी एस.यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को रिप्रिजेंट कर रही है।

मेरी माँ मेरी संबल है। हर वक्त रहती है साथ

अल्लारसी एस का खेलो के प्रति लगाव बचपन से ही हो गया था लेकिन एयर पिस्टल चलना उन्होंने वर्ष 2016 मव शुरू किया। वह आने वाले समय में 25 मीटर एयर पिस्टल में भी मेडल जितना चाहती है। वह कहती है कि स्पोर्ट्स कैरियर को बहुत ज्यादा सपोर्ट करता है। इसलिए हर किसी को कोई न कोई गेम जरूर खेलना चाहिए।

पिता जी ने आर्थिक और मानसिक रूप से सबसे ज्यादा स्पोर्ट करते हैं, इंटरनेशनल मेडल तो गोल है ही लेकिन इससे पहले अपने खेल को और बेहतर करना है

अल्लारसी एस बताती है कि यह गेम बहुत महंगा है, लेकिन उनके पापा ने कभी भी पैसे को लेकर कुछ नही कहा। उनके पापा पैसों से लेकर मानसिक रूप से उन्हें बहुत ज्यादा सहयोग करते हैं। वह अपने परिवार के सहयोग का उदाहरण उनके साथ आई अपनी माँ की ओर इशारा कर के देती है। उनकी मां हर गेम्स में उनके साथ होती है। वह जहां भी आती जाती है वहा उनकी माँ भी आती जाती है। वह इंटरनेशनल खेलो में पदक जितना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here