ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को यहां बांटे कम्बल

0
207

लखनऊ। रविवार को ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एनजीओ) द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण एवं भंडारे का आयोजन लॉर्ड अय्यप्पा टेंपल, विनीत खंड गोमती नगर, लखनऊ (निकट पत्रकारपुरम चौराहा) पर किया गया।

कम्बल वितरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद के पूर्व सदस्य, विनियमन समीक्षा समिति के सभापति रहे दीपक सिंह थे। पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह द्वारा सैंकड़ों की संख्या में आये निर्धन व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया और मौजूद लोगों ने भण्डारे में भोजन ग्रहण किया।

ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने मौजूद भारी संख्या में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन संस्था जनहित के लिए जो प्रयास कर रही है वह अतुलनीय है।

ये भी पढ़ें : गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी देखने के लिए काफी संख्या में पहुंचे लोग

उन्होने कहा कि आज हमारे समाज के बीच तमाम ऐसे परिवार हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। हमें जरूरतमंदों की सदैव मदद करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी तभी हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।

संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर जहां गरीबों, झोपड़पट्टीमें गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री, गरीबों को राशन एवं वस्त्र वितरण किया जा रहा है वहीं अब ठण्ड के दिनों में कम्बल वितरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौधरी, सचिव आदित्य चौधरी, संस्था के सदस्य रविकान्त  चौधरी, लार्ड अयप्पा टेम्पल के सचिव ओमना कुट्टन, सारिका कुट्टन, अभिनव कुट्टन, देवांश तिवारी, रविन्द्र नाथ सिंह, अनिल सिंह, रनवीर सिंह

शंभूनाथ मिश्रा, कृपा शंकर चौबे, कमलेन्द्र सिंह, बाबू लाल वर्मा, श्याम नरायन तिवारी, रवि शर्मा, गौरव बदोसिया,  आरबी सिंह, गुड्डू यादव, रामेन्द्र भाई पटेल, सोमन पिल्लई आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here