लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कालेज के वार्षिक खेल-कूद दिवस में शनिवार को कायम अब्बास जैदी 2 स्वर्ण सहित 5 पदक के अलावा मोहम्मद जैद, अयान, आरिफ रिजवी, वफा अब्बास सानिया जहरा, डैनियल आग व इमरान जाफरी ने एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर कालेज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
यूनिटी कालेज का वार्षिक खेल-कूद दिवस सम्पन्न
इससे पूर्व वार्षिक खेल कूद दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक संजय सारस्वत ने किया। इस मौके पर हाकी ओलम्पियन व भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान दानिश मुजतबा ने मशाल प्रज्वलित करके स्पोर्ट्स कैप्टन को सौंपी।
कायम अब्बास, जैद, अयान,आरिफ, वफा व सानिया रही आकर्षण का केन्द्र
मुख्य अतिथि संजय सारस्वत ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार भारत के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है, उसी प्रकार देश के हर बच्चे को खेलने का भी अधिकार होना चाहिए।
इसके लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फिट इण्डिया की ओर से खेलकूद का प्रचार और प्रसार किया जा रहा है और देश की लाखों की संख्या में प्रतिभायें सामने निकल कर आ रही हैं।
खेल दिवस के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ संजय सारस्वत, विशिष्ट अतिथि भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान दानिश मुजतबा, मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र और अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी देवेन्द्र ध्यानचंद, उप्र नान ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह (रिटायर्ड आईएएस ) एवं महासचिव एके सक्सेना ने पधार कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए कालेज के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये।
कार्यक्रम के समापन पर कालेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने कालेज की ओर से शिक्षा के अतिरिक्त विभिन्न परम्परागत और गैर परम्परागत खेलों में सक्रिय भागीदारी का उल्लेख किया और अतिथियों का इस रंगारंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की लिए धन्यवाद् किया।
खेल दिवस के परिणाम इस प्रकार हैं
- सीनियर ब्वायज 100 मीटर दौड़ :- कायम अब्बास जैदी (प्रथम), जैद सिद्दीकी (द्वितीय), लारैब अब्बास (तृतीय)
- सीनियर ब्वायज डिस्कस थ्रो :- कायम अब्बास जैदी (प्रथम), जीशान (द्वितीय), सैफ अली (तृतीय)
- सीनियर ब्वायज शॉटपुट :- सैफ अली (प्रथम), कायम अब्बास जैदी (द्वितीय), युसूफ अब्बास (तृतीय)
- सीनियर ब्वायज 800 मीटर :- मोहम्मद जैद (प्रथम), मोहम्मद लारैब (द्वितीय), कायम अब्बास (तृतीय)
- सीनियर ब्वायज 400 मीटर दौड़ :- मोहम्मद जैद (प्रथम), कायम अब्बास जैदी, (द्वितीय), मोहम्मद लारैब (तृतीय)
- सीनियर ब्वायज लॉग जम्प :- वफा अब्बस (प्रथम),मोहम्मद जैद (द्वितीय), मोहम्मद लारैब (तृतीय)
- सीनियर ब्वायज 1500 मीटर दौड़ : – मोहम्मद जैद (प्रथम), मोहम्मद लारैब (द्वितीय), नफीस रजा (तृतीय)
- सीनियर गर्ल्स लांग जंप :- आफी रिजवी (प्रथम), इन्नमा जाफरी (द्वितीय), किसा फातिमा (तृतीय)
- सीनियर गर्ल्स:शॉट पुट :- सानिया जहरा (प्रथम),अर्याी खान (द्वितीय), शिप्ऊा फातिमा (तृतीय)
- जूनियर ब्वायज लॉग जम्प :- डैनियल आगा (प्रथम),मोहम्मद समीर (द्वितीय), अयान हैदर (तृतीय)
- जूनियर ब्वायज शॉटपुट :- डैनियल आगा (प्रथम),मोहम्मद अमान (द्वितीय), मोहम्मद समीर (तृतीय)
- जूनियर गर्ल्स 800 मीटर दौड़ :- दृष्टि शर्मा (प्रथम), जैनब फातिमा (द्वितीय), अरीबा फातिमा (तृतीय)
- सीनियर गर्ल्स डिस्कस थ्रो :- सानिया जहरा (प्रथम), मरियम बाकर (द्वितीय), शिफा फातिमा (तृतीय)
- जूनियर ब्वायज 800 मीटर दौड़ :- अयान हैदर (प्रथम), एच मेंहदी (द्वितीय), मोहम्मद समीर (तृतीय)
- 4 गुणा 100 मीटर रिले गर्ल्स :- सानिया जहरा, अर्शी खान,किसा फातिमा, मुनजरा फातिमा (प्रथम), सर सैयद हाउस, शिफा फातिमा, सबीका, मरियम जाफरी, मरियम बाकर (द्वितीय) टैगोर हाउस, आफी रिजवी, तुबा फातिमा, महविश फातिमा, इन्नमा जाफरी (तृतीय) गांधी हाउस।
यूनिटी के छात्रों के बीच जमकर चला सेल्फी का दौर
लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित यूनिटी पब्लिक कालेज में वार्षिक खेल दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि संजय सारस्वत, विशिष्ट अतिथि भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान दानिश मुजतबा, मेजर ध्यानचंद के पुत्र अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी को देखकर कालेज के छात्र व छात्राओं में अलग उत्साह देखने को मिला।
ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रानिक मीडिया फाइनल में, टाइम्स ऑफ इंडिया से कल होगी खिताबी टक्कर
इस दौरान कालेज के छात्रों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ ने भी आये हुए मेहमानों के साथ सेल्फी के साथ फोटो ग्रुपिंग भी करायी। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सारस्वत ने बच्चों और उनके अभिभावकों को खेल के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सेहत अच्छी रखना है तो बच्चों को खेल में जरूर रूचि दिलायें।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए। व्यायाम करने से उन्हें चिकित्सक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
सेल्फी के दौर में ओलम्पियन दानिश मुजतबा और देवेन्द्र ध्यान चंद ने बच्चों को व्यक्तिगत रूप से खेल के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आप खूब खेलो एक दिन आपके खेल की चमक आपको फर्श से अर्श तक पहुंचाने के साथ आपकों कामयाबी भी दिलायेगी।