लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कालेज की ओर से आयोजित अण्डर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन यूनिटी कालेज मैदान पर किया गया। शनिवार को खेल गये खिताबी मुकाबले में सर सैयद हाउस ने टैगोर हाउस को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 गोल से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
यूनिटी कालेज अण्डर-14 इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता
इससे पूर्व इंटर हाउस प्रतियोगिता का उद्घाटन कालेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए किया। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य कैस्टीलिनो फ्रांसिस, उप-प्रधानाचार्य, स्पोट्र्स टीचर आमिर व कालेज स्टाफ मौजूद रहा।
सर सैयद हाउस को फाइनल तक पहुंचाने में जैगम अब्बास को सराहनीय योगदान रहा। जब उन्होंने ट्राईबेकर का अंतिम गोल मारकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।
खेले गये खिताबी मुकाबले में सर सैयद हाउस और टैगोर के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों ओर से आक्रामक प्रदर्शन हुआ। दोनों टीमों ने बॉल को अपने कब्जे में करने के प्रयास किये ताकि गोल दागे जा सके। खेल का पहला हाफ कड़े संघर्ष के बाद गोलहीन रहा।
खेल के दूसरे हाफ में जब फुटबॉल के नन्हें जादूगर मैदान पर उतरे तो गजब की आक्रमकता देखने को मिली। एक दूसरे की रक्षापंक्ति छेदने के भी प्रयास हुए। इस बीच दोनों टीमों की ओर से उम्दा पास देखने को मिले। एक दूसरे पर गोल दागने के प्रयास हुए मगर गोलकीपर्स ने उन्हें सुरक्षित कर लिया।
दूसरे हाफ के अंतिम क्षणों में सर सैयद हाउस की ओर से स्टार स्ट्राइकर अमान ने मिड लाइन से बॉल को अपने कब्जे में करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम टैगोर हाउस के खिलाडिय़ों की रक्षापंक्ति को छेदते हुए खेल के 55वें मिनट में बाएं छोर के कार्नर से हिट करते हुए दाहिने कार्नर पर मैदानी गोल दागकर प्रतिद्वंद्वी टीम को भौचक्का किया।
ये भी पढ़ें : यूनिटी कालेज : इण्टर हाउस फुटबॉल में गांधी हाउस बना चैम्पियन
शेष समय तक दोनों ओर से पुन: गोल दागने के प्रयास हुए मगर स्कोर 1-0 पर बरकरार रहते हुए सर सैयद हाउस ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।
फाइनल मैच के अंत में कालेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी और प्रधानाचार्य कैस्टीलिनो फ्रांसिस ने बच्चों के खेल की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में खेल और पढ़ाई के माध्यम से जिंदगी को सवांरने पर जोर दिया। इस मौके पर कालेज के ऑफिस सुपरीटेंडेंट शाहिद हुसैन, पीटीआई आमिर के अलावा समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।