लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई लखनऊ) के तैराकी प्रशिक्षुओं ने आगरा में गत 21 से 22 जुलाई तक आयोजित सीआईएससीई राज्य स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। यहां के पांच तैराकों ने इस चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीते।
प्रणव मंगलानी ने 50, 100, 200 मीटर में 3 स्वर्ण और 4 गुणा 100 मीटर में 1 रजत जीते। चैतन्य निंबेकर ने 50, 100, 200 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में 3 स्वर्ण और 4 गुणा 100 मेडले रिले में एक स्वर्ण पदक जीता। कपीश्वर सिंह ने 100 मीटर व 200 मीटर फ्री स्टाइल में दो स्वर्ण 400 मीटर में रजत और 200 मी. बटरफ्लाई में एक स्वर्ण जीता।
आद्विक कौशिक ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण, 200 मीटर में कांस्य और 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता। एकांश गबरियाल ने 4 गुणा 100 मी. फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण जीता। इस उपलब्धि पर साई लखनऊ के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत, निदेशक और कोच शैलेंद्र निम्बेकर ने बधाई दी।
ये भी पढ़ें : आलोक व मार्टिना सहित साई लखनऊ के खिलाड़ियों ने खूब दिखाया कमाल