विजय यादव का कमाल, एमपीसीए की लगातार दूसरी जीत

0
258

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विजय यादव (29 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से एमपीसीए ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में आशा फाउंडेशन को 99 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। लीग के दूसरे मैच में कूह स्पोर्ट्स ने आईपीआरके क्लब को तीन विकेट से पराजित किया।

करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 क्रिकेट ट्राफी

एनडीबीजी मैदान पर एमपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 233 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रतीक सिंह ने 38 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 46 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने 40 रन, विजय यादव ने 29 रन जोड़े।

मैन ऑफ द मैच विजय यादव
मैन ऑफ द मैच विजय यादव

आशा फाउंडेशन से अमन त्रिपाठी और प्रथम विश्वकर्मा को तीन-तीन जबकि वैभव तिवारी को दो विकेट मिले। जवाब में आशा फाउंडेशन की टीम 29.5 ओवर में 134 रन ही बना सकी।

टीम से अभय मिश्रा (24), वैभव तिवारी (21) व प्रथम (19) ही टिकाऊ पारी खेल सके। एमपीसीए से गुरवीर ने चार विकेट जबकि मोहम्मद फैसल ने तीन व विजय यादव ने दो विकेट हासिल किए।

कूह स्पोर्ट्स तीन विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच दीपक कुमार

कूह स्पोर्ट्स ने सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर आईपीआरके को तीन विकेट से हराया। आईपीआरके पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 198 रन ही बना सका। टीम से सूरज यादव ने 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कूह स्पोर्ट्स से सुरेंद्र कुमार ने तीन जबकि विनय यादव और दीपक कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़े : यूथ क्लब को सौरभ, शौर्य व शिवम ने दिलाई जीत

जवाब में कूह स्पोर्ट्स ने 26.5 ओवर में सात विकेट पर 202 रन बनाकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज दीपक कुमार ने 30 गेंदों पर 8 चौके व दो छक्के से 49 रन व अथर्व सिंह ने 31 गेंदों पर 8 चौके व 3 छक्के से नाबाद 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। आईपीआरके से नीशू यादव और सूरज यादव को तीन-तीन विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here