दीप्तेश सचान के कमाल से राहुल कपूर क्रिकेट अकादमी की उम्दा जीत

0
170
दीप्तेश सचान

लखनऊ. ख़राब मौसम की मार स्थानीय क्रिकेट पर भी पड़ी जिसके चलते 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग में तीन मैच ही खेले जा सके जिसमे आरबीएन  ग्लोबल, फोरेंसिस क्लब और द्रोण क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की.

दूसरी ओर सोमवार को खेले गए सी डिवीज़न के एक मुकाबले में राहुल कपूर क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच दीप्तेश सचान (18 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से स्टार मांटेसरी क्लब को 87 रन से हराया.

18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग

गियर क्रिकेट ग्राउंड पर राहुल कपूर क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 230 रन का स्कोर बनाया. दीपू जायसवाल (52) और  सुनील यादव (52) के अर्द्धशतक के अलावा दीप्तेश सचान ने 18 रन की पारी खेली.

स्टार मांटेसरी से श्रेयांश ने 3 जबकि सबरेज खान, आयुष सिंह व प्रियांशु ने दो-दो विकेट हासिल किये. जवाब में स्टार मांटेसरी की टीम 28 ओवर में 143 रन ही बना सकी.

टीम से श्रेयांश (43), आयुष सिंह (29)  व प्रियांशु  (19) ही टिक कर खेल सके. राहुल कपूर क्रिकेट अकादमी से दीप्तेश सचान ने 7 ओवर में दो मैडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट हासिल किये. ध्रुव व सुनील यादव को दो-दो विकेट मिले.

द्रोण क्रिकेट अकादमी की जीत में चमके प्रवीण यदव
मैन ऑफ़ द मैच प्रवीण यादव

दूसरी ओर आज यानि मंगलवार को हुए मैच में  डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर द्रोण क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच प्रवीण यादव (3 विकेट) की अगुवाई में दमदार गेंदबाजी से ग्लोबल स्टार्स क्लब को 6 विकेट से हराया.

ग्लोबल स्टार्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 128 रन बनाये. टीम की ओर से श्रीयुत यादव (26), नित्यानंद (22) व दानिश (18) ही टिक कर खेल सके. द्रोण क्रिकेट अकादमी से प्रवीण यादव व मोहम्मद कुतुबुद्दीन ने 3-3 व दिव्यांश ने दो विकेट हासिल किये.

ये भी पढ़ें : ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी की जीत में आशुतोष वर्मा के 6 विकेट

जवाब में द्रोण क्रिकेट अकादमी ने 23 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत की नींव आदर्श कुमार (नाबाद 59 रन, 67 गेंद, 10 चौके) के अर्द्धशतक के अलावा मोहम्मद शोएब ने 25 गेंदों पर 7 चौके से 35 रन की पारी खेल कर रखी.

ग्लोबल स्टार्स क्लब से सत्यम साहू व राजा दक्ष को दो-दो विकेट मिले. सी डिवीज़न के अन्य मैच में फोरेंसिस क्लब ने इरम क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से और आरबीएन ग्लोबल क्लब ने एसएमआर क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here