आईएएस सुहास एलवाई का कमाल, बने नंबर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी

0
85
साभार : गूगल

दुनिया के नंबर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी उत्तर प्रदेश खेल विभाग में सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई बन गए हैं. पेरिस में अगले महीने होने वाले पैरा ओलंपिक से पहले सुहास के खाते में जुड़ी यह सफलता उनको इस बार स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रेरित करेगी.

भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय स्तर 1 में 14 पदक जीते थे. प्रतियोगिता 19 से 23 जून तक थी. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सचिव खेल एवं युवा कल्याण सुहास एलवाई ने अपने वर्ग की स्पर्धा में रजत पदक जीता था.

ओलंपिक में रजत पदक और एशियाड में स्वर्ण पदक विजेता सुहास एलवाई ने इस साल बीडब्लूएफ पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष एकल एसएल 4 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। अब सुहास अगले माह होने वाले पेरिस पैरालंपिक  की तैयारी में लगे हैं. जहां वे भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद है.

सुहास ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है कि, आखिरकार मैं दुनिया में नंबर वन बन गया.

वर्तमान रेटिंग को शेयर करते हुए खुशी हो रही है. यह रैंकिंग आज ही घोषित की गई हैं. बता दें कि फ्रांस के लुकास मजूर इससे पहले दुनिया में नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर थे. सुहास के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें : यूपी के आईएएस सुहास एलवाई अब पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन

ये भी पढ़ें : पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन आईएएस सुहास एल वाई को सीएम योगी ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here