एसकेडी एकेडमी में अंबेडकर जयंती महोत्सव 12 से 28 अप्रैल तक

0
57

एसकेडी एकेडमी, वृंदावन योजना में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में  12 अप्रैल को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और योगदान को समर्पित था।

यह आयोजन 28 अप्रैल तक चलने वाले पखवाड़े भर के श्रद्धांजलि और जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए अनेक रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनीष सिंह, निदेशक, एसकेडी ग्रुप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. अंबेडकर के आदर्शों — समानता, शिक्षा और सशक्तिकरण — पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और सामाजिक न्याय की दिशा में कार्य करना चाहिए।

सिंह ने यह भी कहा कि अंबेडकर जयंती केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता की दिशा में निरंतर प्रयासों की याद दिलाने का एक अवसर है। इस अवसर पर निशा सिंह, उपनिदेशक, एसकेडी एकेडमी तथा कुसुम बत्रा, सहायक निदेशक (शैक्षणिक) भी उपस्थित रहीं।

उन्होंने छात्रों को डॉ. अंबेडकर के जीवन के बारे में और अधिक पढ़ने तथा उनके विचारों को समझने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, समावेशिता और विवेकपूर्ण सोच के महत्व को रेखांकित किया, जो एसकेडी एकेडमी की शिक्षा पद्धति का मूल आधार हैं।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में भक्तिभाव से मनाई गई हनुमान जयंती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here