अमित कुमार सिंह ताशकंद में रीजनल ओलंपिक क्वालिफिकेशन में करेंगे अंपायरिंग

0
99

लखनऊ। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्‍तरी क्षेत्र, लखनऊ में कार्यरत ब्लू बैज अन्तर्राष्ट्रीय अम्‍पायर अमित कुमार सिंह को आगामी सेंट्रल एशिया रीजनल ओलंपिक क्वालिफिकेशन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में नामित किया गया है।

ये प्रतियोगी ताशकंद (उज्बेकिस्तान ) में 17 से 19 मई तक होगी। इसके लिए भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा निर्णायक के रूप में नामित अमित सिंह इससे पहले अमित सिंह ने हैदराबाद में हुई आईटीटीएफ ग्‍लोबल जूनियर सर्किट फाइनल 2010 हैदराबाद, थाईलैण्‍ड जूनियर एण्‍ड कैडेट ओपेन पटाया (थाईलैण्‍ड) 2012,

कॉमन वेल्‍थ चैम्पियनशिप, नई दिल्‍ली 2012, एशियन चैम्पियनशिप बुसान, कोरिया 2013, लूसोफोनिया गेम्‍स, गोआ 2014, जूनियर एशियन चैम्‍पियनशिप मुम्‍बई 2014, जूनियर वर्ल्‍ड चैम्‍पियनशिप – फ्रॉस – 2015, वर्ल्‍ड जूनियर कैडेट ओपेन 2016, इंडोर आईटीटीएफ वर्ल्‍ड टूर इंडिया ओपेन, नई दिल्‍ली 2017,

वर्ल्‍ड टूर चाइना ओपेन , चैंगडू (चीन) 2017, जूनियर चाइना ओपेन, टाइकन (चीन) 2018, एशियन गेम्‍स, जकार्ता 2018 , चौथे वर्ल्‍ड जूनियर एवं कैडेट प्रीमियम बेल्‍जियम ओपेन – 2019,

जूनियर वर्ल्‍ड चैम्‍पियनशिप – थाईलैण्‍ड – 2019 बर्मिंघम कामन्वेल्थ गेम्ज़ – 2022 एवं ब्रिकस गेम्स टेबल टेनिस – डरबन ( दक्षिण अफ्रीका ) – 2023 में भी अम्‍पायर की भूमिका निभा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : ब्रिक्स टेबल टेनिस में निर्णायक होंगे अमित कुमार सिंह

ये भी पढ़ें : जिला रैंकिंग टेबुल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता 1 व 2 जून को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here