कल्कि 2898 AD में अश्वत्थामा की भूमिका निभाएंगे अमिताभ बच्चन

0
212
साभार : गूगल

कल्कि 2898 एडी को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह है। पहली बार इसके जरिए दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी पर्दे पर आने वाली है, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इसका हिस्सा हैं। फिल्म से उनके किरदार से पर्दा हट चुका है।

साभार : गूगल

इसका नया टीजर रिलीज हुआ है। इसमें सिर से पैर तक पट्टी बांधे अमिताभ बच्चन शिवलिंग के पास बैठे हुए हैं। एक बच्चा आता है और उन पर तीर से प्रहार करता है, जिसके बाद वह पूछता है- क्या तुम मर नहीं सकते? क्या तुम भगवान हो? कौन हो तुम?

वह अपने चेहरे की पट्टी को हटाते हैं और बोलते हैं, ‘द्वापर युग से मैं इस अवतार की प्रतीक्षा कर रहा हूं। द्रोणाचार्य का पुत्र, अश्वत्थामा।

नए पोस्टर में वह पुराने मंदिर में बैठे नजर आ रहे थे और सूरज की रोशनी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे थे। अमिताभ की आंखें सबका ध्यान खींच रही थीं। दिशा पाटनी, दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी नजर आएंगे।

मार्च में प्रभास का नया पोस्टर और उनके किरदार का खुलासा हुआ था। वह भैरवा की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था। इसमें दिखाया था कि कैसे दुनिया भर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है।

लोगों को कैद कर लिया गया है। बच्चे और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। लोगों के पास पीने को पानी तक नहीं है। ऐसे हालातों के बीच प्रभास मसीहा बने सबकी मदद करते नजर आते हैं। फिल्म का निर्देशन तेलुगु सिनेमा के जाने-माने निर्देशक नाग अश्विन ने किया है।

 

ये भी पढ़े : कल्कि 2898 AD में प्रभास निभाएंगे भैरवा की भूमिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here