खेलो इंडिया महिला जोनल वेटलिफ्टिंग लीग में अमृता व तनुजा का डबल गोल्ड

0
107

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) की वेटलिफ्टिंग एनसीओई की प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने अस्मिता खेलो इंडिया महिला जोनल वेटलिफ्टिंग लीग में धमाल मचाते हुए 5 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य सहित कुल 10 मेडल अपने नाम किए।

साई लखनऊ एनसीओई की प्रशिक्षुओ ने जीते 5 स्वर्ण सहित 10 मेडल

पदक विजेताओं में अमृता पी.सुनी ने दो स्वर्ण (यूथ 81 किग्रा से अधिक, जूनियर 87 किग्रा) जीतने के साथ सीनियर 87 किग्रा में कांस्य पदक जीता। लिफ्टः स्नैच 78 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 101 किग्रा, कुल 179 किग्रा उठाया।

वहीं तनुजा पाल ने यूथ 59 किग्रा और जूनियर 59 किग्रा में दो स्वर्ण जीते। उन्होंने लिफ्ट में स्नैच 70 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 95 किग्रा, कुल – 165 किग्रा वजन उठाया।

ये भी पढ़ें : साई एनसीओई के खिलाड़ियों के लिए कंप्यूटर व अंग्रेजी की क्लासेज शुरू

ये भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल पर फिट इंडिया क्विज के स्टेट राउंड के मुकाबलों का प्रसारण

इसी के साथ माही महेंद्र बाबूलकर ने जूनियर 64 किग्रा में स्वर्णिम सफलता हासिल करने के बाद सीनियर 64 किग्रा में चांदी अपने नाम की। उन्होंने लिफ्टः स्नैच – 69 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 88 किग्रा, कुल – 157 किग्रा उठाया।

इसके बाद ए.पॉशिका ने जूनियर व सीनियर के 49 किग्रा वर्ग में दो कांस्य पदक जीते। लिफ्टः स्नैच – 63 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 82 किग्रा, कुल – 145 किग्रा।

दूसरी ओर वकील सहस्रा ने यूथ 76 किग्रा में कांस्य पदक जीता। लिफ्टः स्नैच 67 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 81 किग्रा, कुल – 148 किग्रा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here