लखनऊ। स्व. विमल कुमार शर्मा की पुण्यतिथि पर वृहद नेत्र परीक्षण एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय में किया गया।
समाजसेवी संस्था कल्याणम करोति के संस्थापक सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के लौह पुरुष श्रद्धेय चंद्र भानु गुप्ता के अनन्य शिष्य स्वर्गीय विमल कुमार शर्मा की पुण्यतिथि पर केजीएमयू, भारत सेवा संस्थान एवं कल्याणम करोति लखनऊ के संयुक्त प्रयासों से उनकी कर्मस्थली ग्राम चन्द्रावल में वृहद निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुधा वाजपेई द्वारा पटका एवं मोमेन्टो प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
केजीएमयू नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत कौर जी के मार्गदर्शन में डॉ. भास्कर एवं डॉ. प्रमोद डेविड के नेतृत्व में आई विशेषज्ञ चिकित्सक टीम द्वारा ग्रामीण अंचल से आए नेत्र रोगियों की जाँच की गई।
शिविर में कुल 140 रोगियों की नेत्र जाँच की गई, जिनमें 72रोगियों को दवा एवं चश्मा निःशुल्क वितरित किया गया। 22 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन केजीएमयू लखनऊ में किया जाएगा। सभी रोगियों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी जी ने श्रद्धेय स्व. विमल कुमार शर्मा एवं श्रद्धेय चंद्र भानु गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर का प्रारम्भ डॉ बाजपेई, रूद्रदमन सिँह, बबलू, डी एन मिश्रा, डॉ भास्कर, डॉ प्रमोद आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “स्व. विमल शर्मा जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा को समर्पित कर दिया। उन्होंने लाखों लोगों को अंधता से बचाया और असंख्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।”
इस अवसर पर भारत सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थान के महामंत्री डॉ. जे. एन. मिश्रा ने कहा कि “पुण्यतिथि पर इस प्रकार के सेवा कार्य ही सच्ची श्रद्धांजलि होते हैं।”
दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधक डी. एन. मिश्रा ने औऱ सर्वदमन सिंह बबलू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कल्याणम करोति के महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा, संजय यादव, राजेंद्र पाल, अनुज पाल, अखिलेश दीक्षित, संजय मिश्र, हरीश मलिक, अभिषेक पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इसी क्रम में महाविद्यालय की बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर की दिव्यांग छात्रा आराध्या यादव को डॉ. अशोक बाजपेयी एवं डॉ. जे एन मिश्र द्वारा सिलाई मशीन प्रदान की गई। प्रतीकात्मक रूप से दिव्यांग बहनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीन तथा वृद्धजनों को वॉकिंग स्टिक प्रदान की गई।
ये भी पढ़ें : नींद में मुंह की चीज़ पहुंची फेफड़ों में, बार-बार संक्रमण की निकली वजह
ये भी पढ़ें : सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय में टीबी जागरूकता अभियान आयोजित










