लखनऊ। लखनऊ जोन की अनामिका साहनी व विश्वनाथ साहनी ने 62वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता-2024 के पहले दिन स्वर्णिम सफलता हासिल की।
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ स्थित शहीद भगत सिंह तरणताल में आयोजित प्रतियोगिता में आज मेरठ जोन के खिलाड़ियों ने भी 2 स्वर्ण जीते। इससे पूर्व उद्घाटन मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार (आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी यूपी लखनऊ) ने किया।
62वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता-2024
इस प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, आगरा जोन, बरेली जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर जोन, लखनऊ जोन, मेरठ जोन प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन सहित कुल 11 जोन के कुल 446 खिलाड़ी (350 पुरुष व 96 महिला) प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर किरीट राठोड़ आईपीएस आयोजन सचिव एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग/पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन, एवं सचिव यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड एवं अतुल शर्मा सह आयोजन सचिव/सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन महिला 800 मीटर फ्री स्टाइल में लखनऊ जोन की अनामिका साहनी ने स्वर्ण जीता। महिला 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में मेरठ जोन की रिया वर्मा ने स्वर्ण, प्रयागराज जोन की मुस्कान पटेल ने रजत व वाराणसी जोन की दिव्यानी निषाद ने कांस्य पदक जीता।
ये भी पढ़ें : मेरठ जोन ने पुरुष के साथ महिला वर्ग की भी चल वैजयंती पर किया कब्जा
ये भी पढ़ें : पैरालंपिक : दमदार प्रदर्शन के साथ कपिल परमार ने कांसे पर लगाया दांव
महिला 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रयागराज जोन की मुस्कान पटेल ने स्वर्ण व कानपुर जोन की खुशबू ने रजत पदक जीता।
पुरुष 800 मीटर फ्री स्टाइल में लखनऊ जोन के विश्वनाथ साहनी ने स्वर्ण, पीएसी पूर्वी जोन के सूरजकांत ने रजत व पीएसी पूर्वी जोन के ही ऋषभ पाठक ने कांस्य पदक जीता।
पुरुष 100 मीटर फ्री स्टाइल में मेरठ जोन के हर्षित ने स्वर्ण, मेरठ जोन के ही चरण जीत ने रजत व पीएसी पूर्वी जोन के रामसुन्दर ने कांस्य पदक जीता।