लखनऊ : राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैंपस और हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में “अनंता” कार्यक्रम का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ विद्या विंदु सिंह, साहित्यकार ने मुख्य अतिथि तथा बबीता चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों को समान अवसर दिलाने, उनकी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें गणमान्य अतिथियों ने बेटियों की प्रगति और उत्थान के लिए अपने संकल्प व्यक्त किए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि अवसरों की भी आवश्यकता है।
उन्होंने शिक्षा को बेटियों के लिए सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी न केवल स्वयं सशक्त होती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सभी बेटियों को अपने मायके और ससुराल को समान रूप से अपना समझना चाहिए।
साथ ही, माता-पिता को बेटों और बेटियों को समान संस्कार प्रदान करने चाहिए, जिससे समाज की समग्र उन्नति संभव हो सके। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और महिला सशक्तिकरण के इस दौर में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचना चाहिए, ताकि यह अभियान अपने सही उद्देश्य को प्राप्त कर सके।
विशिष्ट अतिथि बबीता चौहान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों की उन्नति के बिना समाज की प्रगति अधूरी है। उन्होंने बालिका सशक्तिकरण के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज को बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक कदम उठाने होंगे।
आज हम बेटियों के सशक्तिकरण का जश्न मना रहे हैं। हाल ही में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने 10 वर्ष पूरे किए, जिससे लिंगानुपात बढ़ा, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करोड़ों खाते खुले, और शिक्षा व खेल में बेटियों ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं।
ये भी पढ़ें : हेल्प यू ट्रस्ट में 114 छात्र-छात्राओं को बांटे स्वेटर
सैनिक स्कूलों से सेना तक, सियाचिन ग्लेशियर से विज्ञान और खेल तक—बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। मैं सभी बेटियों से आग्रह करती हूं कि अपने रोल मॉडल सोच-समझकर चुनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को साकार करें। आपका सशक्तिकरण ही राष्ट्र का भविष्य है। इस आयोजन के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार। जय हिंद!
हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल ने रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सभी यहां राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम अनंता में एकत्रित हुए हैं।