देहरादून : त्रिशूल शूटिंग रेंज, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में आयोजित नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 (ग्रुप ‘ए’ राइफल/पिस्टल) की शुरुआत के पहले दिन ओलंपियन अनीश भनवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) टी3 मेन्स क्वालिफिकेशन स्टेज 1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीडर बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया।
अनीश ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, 99, 97 और 97 के स्कोर के साथ कुल 293 अंक बनाकर क्वालिफिकेशन के पहले चरण के अंत में शीर्ष स्थान पर रहे।
उनके पेरिस ओलंपिक टीम साथी विजयवीर सिद्धू (99, 99, 94) ने 292 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अनीश के हरियाणा के साथी मनदीप सिंह 290 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
शीर्ष पांच में ने वीके प्रदीप सिंह शेखावत (290 अंक) और उत्तराखंड के अंकुर गोयल (289 अंक) भी शामिल रहे।क्वालिफिकेशन के स्टेज 2 के बाद टॉप छह निशानेबाज़ इवेंट के फाइनल में प्रवेश करेंगे।
प्रतियोगिता का रोमांच बुधवार, 25 जून 2025 को भी जारी रहेगा, जब मेन्स आरएफपी टी3 क्वालिफिकेशन स्टेज 2 और फाइनल मुकाबला आयोजित होगा। दूसरे दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन महिला वर्ग और 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले भी निर्धारित हैं।
ये ट्रायल्स अगस्त में कजाकिस्तान में होने वाली 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 और सितंबर में चीन के निंगबो में आयोजित होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय निशानेबाज़ी टीम के चयन में अहम भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़े : ओलंपियंस रायज़ा व अनंत जीत सहित लोनाटो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी शॉटगन टीम