लखनऊ। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके अधिवक्ता पुत्र विष्णु जैन को लेकर सपा प्रमुख द्वारा की जा रही अशोभनीय टिप्पणी को लेकर अवध बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गणेश नाथ मिश्र व संयुक्त सचिव प्रशासन देवकी नंदन पाण्डेय ने आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कड़ी भत्र्सना की है
और कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस तरह निरन्तर सनातन धर्म व हिन्दू हितों की रक्षा में पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है
तथा उनके विरुद्ध आम जन मानस को भढ़काया जा रहा है जबकि अधिवक्ता अपने मुवक्किल की पैरवी का एक माध्यम होता है और अपने मुवक्किल की बात को तथ्य और कानून के आधार पर न्यायालय के समक्ष रखता है जिसके पश्चात न्यायालय सभी पक्षों को सुनने के बाद नियम के तहत उचित निर्णय पारित करती है।
पत्रकार वार्ता के दौरान अन्य अधिवक्ताओं में गौरव वर्मा, मोहिता मिश्रा आदि मौजूद थे। बार के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिवक्ता केवल अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करता है जो उसके अधिकार निहित कर्तव्य हैं,
ऐसे में अखिलेश यादव द्वारा यह कहना कि वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन व उनके पुत्र अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा देष के अमन चैन छीनने का कार्य किया जा रहा है
तथा अखिलश यादव द्वारा उन पर दण्डात्मक व अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग करना व उनके विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करना अखिलेश यादव कि घृणित मानसिकता को दर्र्शाता है।