अनिकेत व रेनू ने ओलंपिक मूवमेंट पर सबसे ज्यादा दिए सही जवाब

0
83

रुपईडीहा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के निर्देश के पालन में भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वाधान में लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रुपईडीहा लैंड पोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे 2025 के अवसर पर कॉन्फ्रेंस हॉल में ओलंपिक डे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

आईसीपी रुपईडीहा में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

इस क्विज प्रतियोगिता में भारत व नेपाल के कस्टम, इमीग्रेशन, प्लांट क्वॉरेंटाइन, फूड क्वॉरेंटाइन, एसएसबी के महिला व पुरुष अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों और समाजसेवियों ने भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल विदाओ का पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने की होड़ लगी रही.

इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया रुपईडीहा के अनिकेत पांडे ने पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में रेनू वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया.

शुभम सिंह व ऋषभ सिंह क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. पत्रकार अमित मद्धेशिया, मनीराम शर्मा ने भी एक – एक प्रश्न का सही उत्तर दिया. नीरज झा, रोहित पाण्डेय, देवांश सिंह आदि ने भी दो-दो अंक प्राप्त कर अंक तालिका में अपना स्थान बनाया.

मुख्य अतिथि डॉक्टर उमाशंकर वैश्य चेयरमैन आदर्श नगर पालिका रुपईडीहा ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता की भूरि भूरि प्रशंसा की. इस अवसर पर नेपाल की डॉक्टर कृष्णा पांडे ने लैंड पोर्ट रुपईडीहा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडेय ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी. कार्यक्रम के संयोजक एवं क्विज मास्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का थीम है लेट्स मूव टुगेदर फॉर हेल्थ एंड कम्युनिटी.

सभी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र जिस पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक एवं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा व उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा जो इस अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित ओलंपिक डे क्विज के आयोजक थे , के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र डिजिटली प्रदान किये गए. मुख्य अतिथि डॉक्टर उमाशंकर वैश्य चेयरमैन आदर्श नगर पालिका के एक क्लिक पर डिजिटल प्रमाण पत्र प्रतिभागियों के मोबाइल में पहुंच गया.

ये भी पढ़ें : लखनऊ में ओलंपिक डे रन, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान

ये भी पढ़ें : रुपईडीहा : घर में करें योग तो रहेंगे निरोग का दिया संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here