लखनऊ। लखनऊ के अनिल कुमार व लक्ष्मण सिंह की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश राज्य टेनिस टूर्नामेंट 2025 में पुरुष 60 प्लस में युगल खिताब जीता।
उत्तर प्रदेश राज्य टेनिस टूर्नामेंट 2025
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में गोमतीनगर स्थित विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट में पुरुष एकल में लखनऊ के ओम यादव व हनु वर्मा और महिला एकल में लखनऊ की सासा कटियार व आइरा ने फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में हनु वर्मा ने एकतरफा खेल दिखाते हुए वरुण यादव को 8–0 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ के ओम यादव ने कड़े मुकाबले में अभिषेक यादव के खिलाफ 8–4 से रोमांचक जीत दर्ज की।
दूसरी ओर महिला एकल का फाइनल लखनऊ की खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। इस वर्ग के पहले सेमीफाइनल में सासा कटियार ने संस्कृति गौतम को 8–1 से मात दी, जबकि आइरा ने वानिशा जादौन को 8–1 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।
पुरुष 60 प्लस युगल के फाइनल में लखनऊ के अनुभवी जोड़ीदार अनिल कुमार और लक्ष्मण सिंह ने बेहतरीन तालमेल, सटीक सर्विस और मजबूत नेट प्ले का शानदार प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने आफताब आलम और पंकज त्यागी की जोड़ी को 6–1 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें : अनुज कुमार व सिद्धि सिंह ने जीते अंडर-16 खिताब













