लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अनिल सिंह (दो विकेट, 26 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से ट्रिपल सेवन क्लब ने प्रथम राजेश सिंह स्मारक (40 प्लस) वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बीडब्लूसीए क्लब को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए मैच में बीडब्लूसीए क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 125 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज आशीष बिंद्रा (63 रन, 63 गेंद, 5 चौके) के अर्धशतक के बाद संजीव (21) व शेखर राठौर (19) ही टिक कर खेल सके।
ट्रिपल सेवन क्लब से अनिल सिंह ने दो विकेट हासिल किए। कपिल शर्मा, अरुण शर्मा व अनीश ओबेराय को एक-एक विकेट मिले। जवाब में ट्रिपल सेवन क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत में केपी सिंह (37) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा आनंद शास्त्री ने 28 रन, अनिल सिंह ने 26 और संदीप मेहरोत्रा ने नाबाद 16 रन का योगदान देकर टीम को जीत दिलाई। बीडब्लूसीए क्लब से रामजी ने दो विकेट हासिल किए। दीपक तनेजा व सुनील त्यागी को एक-एक विकेट मिले।
ये भी पढ़े : अनिल सिंह ने ट्रिपल सेवन क्लब को दिलाई जीत