नगर निगम एकादश की जीत में अनिल सिंह का कमाल

0
39

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष होने वाली नगर निगम क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से शरु हो गयी । रविवार को पहले दिन उद्घाटन मुकाबला नगर निगम और जलकल एकदश के बीच हुआ । जिसमें नगर निगम एकादश ने एक तरफा मुकाबले में जलकल एकादश को 61 रन से हरा दिया ।

नगर निगम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाये ,वही लक्ष्य का पीछा करते हुए जलकल एकादश की टीम 8 विकेट पर 25 ओवर में 145 रन ही बना सकी।

नगर निगम एकादश के ऑलराउन्डर अनिल सिंह को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 31 गेंद पर 60 रन बनाने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया । इससे पूर्व महापौर सुषमा खर्कवाल ने के डी सिंह बाबू स्टेडियम पर नगर निगर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उन्होने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया एंव दोनो ही टीमों की जीत की शुभकामनाए दी। इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : हिमांशु और नैंसी को मिली दोहरी सफलता

नगर आयुक्त एकादश की ओर से विकास सिंह ने 26,आकाश कुमार 23,अरुण कुमार 35 रन बनाये ,वही अपर नगर आयुक्त ललित कुमार 14 रन बना कर नाबाद रहे ।

जलकल एकादश की ओर से शैलेन्द्र को दो विकेट मिले। तो वही जलकल एकादश की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने कप्तान धीरज वर्मा 68 रन नाबाद का किसी भी खिलाड़ी के साथ न देने पर टीम को 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

नगर निगम की ओर से मनीष सिंह को दो विकेट मिलने के अतिरिक्त पंकज श्रीवास्तव,आकाश कुमार, अनिल सिंह व ललित कुमार को एक-एक विकेट मिला। सोमवार को टूर्नामेन्ट में दूसरे दिन प्रत्रकार एकादश और महापौर एकादश के बीच मैच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here